Sudarshan Today
भैंसदेही

26 जुलाई को बड़वाह के सैकड़ों पेंशनर्स भोपाल मे धरने मे शामिल होकर ज्ञापन मे सहयोग करेगे।

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह— पेन्शनर्स एसोसियशन तहसील ईकाई बड़वाह की एक मीटिंग शनिवार को महाराषटीयन धर्मशाला मे शांतिलाल बड़ेरा की आध्यक्ष्ता मे सम्पन्न हुई।जिसमें नगर के पेंशनरों ने भाग लिया।पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा बड़वाह अध्यरक्ष बालकृष्ण राशिनकर इंदौर संगठन सचिव संभाग एजे खान सनावद अध्यक्ष धन्नालाल चौधरी पुखराज ओषवाल कैलाश पुरोहित चैनलाल सागर नन्दकिशोर परिहार हाजी हुसेन खान यशवंत कर्मा ने कहाकी मप्र शासन का पेंशनरों के प्रति भेदभावपूर्व रवैया अपनाए जाने पर आर्थिक संबंधी अनिर्णय की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी कार्यक्रम के रूप में भोपाल में प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है।शांतिलाल बड़ेरा ओमप्रकाश बुधौलिया ने कहाकि विधायक सांसदो कि तीन तीन पेंशन एव सेलरी कि बात बताई।एजे खान ने कहाकि विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा|साथ ही जिसमें सातवें वेतन आयोग के एरियर्स देने मेडिकल भत्ता तथा अन्य सुविधाएं देने आदि एवं पेंशनर्स को हो रही असुविधाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।केंद्र सरकार का महगाई भत्ता 34 प्रतिशत है ओर हमारी मधी प्रदेश सरकार हमे 17प्रतिशत ही दे रही है।विधानसभा सत्र 25 से 29 जुलाई तक चलेगा।26 जुलाई को बड़वाह के सैकड़ों पेंशनर्स को भोपाल मे धरने मे शामिल होकर ज्ञापन मे सहयोग प्रदान करना है।साथ ही लगभग 15 हजार से भी ज्यादा पेंशनरो को इकट्ठा होकर कार्यक्र्म को सफल बनाना का आव्हान किया। इस मौके पर पूनमचंद गुप्ता पी एल खेडेकर जीवन जोशी दुर्गाप्रसाद शर्मा मूलचंद पवार सहित आदि पेंशनर उपस्थित थे।

Related posts

निर्माण कार्यो का मूल्यांकन उपयंत्री सचिन वास्केल के बजाय अन्य उपयंत्री से करवाने की रखी मांग ?

Ravi Sahu

मेंढ़ा डेम परियोजना से प्रभावित किसानों को नहीं मिला उचित मुआवजा शिवराज सरकार में किसानों के साथ हो रहा अत्याचार – रामू टेकाम

Ravi Sahu

अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला फिरौती देने के बावजूद युवक की हत्या, 6 युवकों को लिया हिरासत में

Ravi Sahu

शासन की हर योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले :- राजा ठाकुर

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित

Ravi Sahu

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त बीती रात्रि में एक बस और टवेरा के बीच हुई भीषण दुर्घटना में दो बच्चे समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

Ravi Sahu

Leave a Comment