Sudarshan Today
भैंसदेही

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त बीती रात्रि में एक बस और टवेरा के बीच हुई भीषण दुर्घटना में दो बच्चे समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

भैंसदेही/मनीष राठौर

इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग काव कवलित हो गए हैं

इस घटना के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस घटना से समूचे जिले में शोक की लहर छा गई है। घटना के बाद मौके पर विधायक धरमूसिंह सिरसाम, जिपं उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिपं सदस्य राजा ठाकुर, जिपं सदस्य संदीप धुर्वे सहित अन्य लोग पहुंचे थे।स्टेट हाईवे पर झल्लार के पास हुआ हादसा झल्लार पुलिस थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर झल्लार के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि 2 बजे के दरम्यिान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बैतूल से भैंसदेही की ओर जा रही निजी यात्री बस और परतवाड़ा महाराष्ट्र की ओर से बैतूल आ रही टवेरा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में टवेरा में सवार 2 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मजदूर वर्ग के थे और महाराष्ट्र से वापस अपने गांव झल्लार, महदगांव एवं चिखलार (बैतूल) लौट रहे थे।दुर्घटना में इनकी हुई मौत पाराशर ने बताया कि बस और टवेरा की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। टवेरा में सवार मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती के करम गांव से मजदूरी का कार्य करके बैतूल आ रहे थे। इसमें एक मजदूर झल्लार, 5 मजदूर चिखलार बैतूल और 5 मजदूर महाडग़ांव के थे। मृतकों अमर धुर्वे पिता साहब लाल धुर्वे (35), मंगल पिता नन्हे सिंह उईके (37) , नंदकिशोर पिता गुदरी धुर्वे (48), श्यामराव पिता राम राम (40), एमकली पिता श्यामराव (35), किशन पिता लीलाजी (32), कुसुम पिता किशन (28), अनारकली पिता केसा (35), संध्या पिता केसा (5), अभिराज पिता केसा डेढ़ वर्ष एवं विकास पिता मधु (25) शामिल हैं।एक ही परिवार के 5 की हुई मौत इस भीषड़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई हैं। महदगांव निवासी तेजसिंह जावसकर और उनका परिवार कटाई के लिए अमरावती के करम गांव गया था। 15 दिन पहले गए यह लोग कल वापस आ रहे थे। तेज सिंह ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे अपने 18 साल के बेटे अभिषेक के साथ बाईक से गांव वापस आ गया था। टवेरा में उसकी पत्नी अनारकली, डेढ़ साल का बेटा अभिराज, 5 साल की बेटी संध्या, छोटा भाई किसन और भाई की पत्नी कुसुम सवार थे। इन पांचों की मौत हो गई।चिखलार-महदगांव में छाया मातम महदगांव में जावसकर परिवार के पांच सदस्यों की मौत से मातम छा गया। भाजपा नेता गम्फू पाठा और अन्य ग्रामीण झल्लार पहुंच गए। जैसे ही शव महदगांव पहुंचे तो ग्रामीण जावसकर परिवार के घर एकत्रित हो गए। ग्राम पंचायत महदगांव ने मृतकों के परिवार को तत्काल तीन-तीन हजार रुपए की सहायता दी। इन पांचों मृतकों का अंतिम संस्कार ताप्ती घाट पर किया गया। इस हादसे में चिखलार में निवासी पत्नी-पत्नी श्यामराव झरबड़े और उनकी पत्नी रामकली झरबड़े की भी मौत हो गई। इसके अलावा इस गांव के तीन अन्य लोगों की मौत भी हो गई है जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।काश! परिवार की मान लेते तो टल जाता हादसा इस हादसे में यदि परिवार की छोटी बहू की मान लेते तो शायद यह हादसा टल जाता लेकिन अक्सर कहा जाता है कि होनी होकर ही रहती है। दरअसल जब जावसकर परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र से महदगांव फोन कर कहा कि हम दो दिन बाद आ रहे हैं तो परिवार की छोटी बहू सरिता जावसकर ने यह कहा था कि आप लोगों के साथ में छोटे बच्चे भी हैं इसलिए आप जब भी आओ तो दिन में ही आना रात बिल्कुल मत करना। अगर महाराष्ट्र से आते समय सभी इस बात को ध्यान में रख लेते तो काश! हादसा टल जाता और सभी जीवित होते।दो माह पहले खरीदी थी टवेरा झल्लार थाना क्षेत्र के मेंढा गांव निवासी लक्ष्मण भुसुमकर ने दो माह पहले ही सेकेंडहैंड टवेरा खरीदी थी। लक्ष्मण टवेरा को स्पेशल के रूप में चलाता था। करम गांव से लेने के लिए लक्ष्मण टवेरा लेकर गया था और देर शाम वहां से गांव वापस आने के लिए सभी निकले थे। घटना में लक्ष्मण की भी मौत हो गई। इस हादसे में टवेरा आधी बस में घुस गई थी। इस हादसे में बस चालक को भी मामूली चोट लगी है।मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपीभीषण हादसे की जानकारी मिलते ही बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने बीएमओ और डॉक्टरों को निर्देशित किया कि सभी मृतकों का पीएम करके उन्हें उनके मूल गांव पहुँचाया जाए। मृतकों के परिवार को मुआवजा और अंत्येष्टि राशि के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए है। इस दौरान भैंसदेही एसडीएम रीता डहेरिया, प्रभारी एसडीओपी नम्रता सौधिया, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

भीमपुर में ढाबे के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Ravi Sahu

बिजली कंपनी ने बड़े बकायादारों पर की कुर्की की कार्रवाई दो फैक्ट्रियों के परिसर सील, छह फैक्ट्रियों के शेड कुर्क किए

Ravi Sahu

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर साई आरोग्यम के डायरेक्टर डॉ संदीप परिहार द्वारा किये लक्ष्मीतरु के पौधे भेंट।

Ravi Sahu

विधायक के नेतृत्व में भव्य चुनरी यात्रा पहुंचेगी रेणुका सिद्ध पीठ धामनगांव

Ravi Sahu

जुआ खेल रहे 9 आरोपी हुए गिरफ्तार , पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवही

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदाता केंद्रों से पल-पल की जानकारी जुटाई की कम्युनिकेशन टीम 114 ग्राम पंचायतों में 414 मतदाता केंद्रों पर तैनात रहेगी टीम

Ravi Sahu

Leave a Comment