Sudarshan Today
Other

आपके विश्वास व उम्मीदो पर खरी उतरूंगी: भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व दत्तीगांव ने किया जनसंपर्क

बदनावर। धार महू लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने बुधवार को बदनावर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान धूमधाम से उनका स्वागत भी किया गया। दौरे के दौरान प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी दिलीप पाटौंदिया, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार आदि साथ में थे। ठाकुर ने दौरे की शुरुआत ग्राम कानवन से की। जहां उनका धूमधाम से ढोल ढमाके से स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यहां बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा मैं आप सभी के विश्वास व उम्मीदो पर हमेशा खरी उतरूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर दत्तीगांव ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव में बदनावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को ऐतिहासिक वोटो से चुनाव जीताना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ता सक्रियता से अपने बुथो पर जुट जाएं। इसके पश्चात ठाकुर सेमलिया, बोराली, घटगारा, पीटगारा, छायन, संदला, तिलगारा भी पहुंची व ग्रामीणों से मुलाकात जनसंपर्क किया। इस मौके पर कानवन मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह सोलंकी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नितिन सावंत, विधानसभा सहसंयोजक शिवरामसिंह रघुवंशी, विधानसभा विस्तारक संजय शुक्ला, कमलेश्वरसिंह चुंडावत, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र मोदी समेत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक देशी पिस्तौल किया बरामद, युवक गिरफ्तार

Ravi Sahu

07 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया

Ravi Sahu

छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श, प्रेरणा और ऊर्जा है-अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

वीर बंधुओं के द्वारा किया गया नैनागिर सिद्धक्षेत्र का दर्शन

Ravi Sahu

दतिया एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Ravi Sahu

शहपुरा के 27,मेहंदवानी के 3 गांव में ओलावृष्टि,मूसलाधार बारिश से फसल तबाह,नुकसान के आंकलन हेतु सर्वे प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment