Sudarshan Today
भैंसदेही

ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह — ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सा प्रभाग की और से सुराणा नगर स्थित केंद्र पर नगर के सभी सम्मानीय चिकित्सको के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ बी के श्रीमाली , डॉ ओ पी टेगर , डॉ बी आर अग्रवाल , डॉ मनोज सिसोदिया , डॉ अंजुल अग्रवाल , डॉ अपेक्षा अग्रवाल , डॉ राजेश पाटीदार , डॉ अंसार कुरेसी , डॉ एम के तिवारी , डॉ टी सी कपूर , डॉ चेतन सेन , डॉ एम आर सोलंकी , डॉ गणेश मंडलोई , डॉ पवन प्रजापति , डॉ राजेन्द्र मंडलोई , डॉ प्रदीप पटेल , डॉ अनिल सोलंकी आदि उपस्थित हुए । सर्वप्रथम सभी मंचासीन डॉक्टर्स को तिलक लगाकर गुलदस्ते देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया। कुमारी कनिका शर्मा द्वारा सभी के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । तत्पश्चात सभी अतिथियों में दिप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें डॉ श्रीमाली द्वारा वर्तमान समय समाज मे डॉक्टरों की क्या भूमिका हैं व कैसे वे अपने कार्य द्वारा समाज को लाभान्वित करते हैं व उन्हें किन किन कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं बताया , डॉ टेगर द्वारा आयोजन को लेकर सराहना करते हुए कोविड काल मे डॉक्टरों की समाज मे क्या सेवा रही व कैसे सभी ने उस आपदा के समय का सामना किया पर प्रकाश डाला । डॉ एम आर सोलंकी द्वारा भी कैसे कोरोना काल मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सहयोग किया गया व कितने लोग उस समय सेवाएं देते हुए महामारी के शिकार हो गए बताया । केंद्र की संचालिका वीणा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए डॉ को ईश्वर तुल्य कहकर उनकी सेवाओ की प्रशंसा की गई व दौनो दीदियों द्वारा सभी डॉक्टर्स को कोविड – 19 सोल्जर्स प्रशस्ति पत्र व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । संस्थान के नितिन भाई जी ने डॉक्टर्स डे क्यो मनाया जाता है , इसका इतिहास क्या है , और ऐसे आयोजनों की समाज मे समय समय पर होते रहने की बात पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम का संचालन कर सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया ।

Related posts

भारतीय किसान संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कृषि की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग

Ravi Sahu

इंदौर खंडवा मार्ग पर यात्री बस पलटी हादसे में 3 यात्रियों घायल चालक और परिचालक हुए फरार

Ravi Sahu

भीमपुर में ढाबे के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Ravi Sahu

26 जुलाई को बड़वाह के सैकड़ों पेंशनर्स भोपाल मे धरने मे शामिल होकर ज्ञापन मे सहयोग करेगे।

Ravi Sahu

लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुनादी कर मवेशियों को रोड से हटा रही है नपा

Ravi Sahu

कलेक्टर ने अचानक हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंचकर किया निरीक्षण।

Ravi Sahu

Leave a Comment