Sudarshan Today
भैंसदेही

लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुनादी कर मवेशियों को रोड से हटा रही है नपा

भैंसदेही/मनीष राठौर

भैंसदेही – लम्पी वायरस भैंसदेही ब्लॉक के गांव में फैल चुका है lलेकिन गोवंश को लम्पी वायरस के कहर से बचाने हेतु पशु पालक अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं l लम्पी वायरस बढ़ने के बाद कलेक्टर ने जिले में पशु बाजार पशु मेले पशु हाट बाजारो और जिले के सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन को प्रतिबंधित किया है lउसके बावजूद भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशी बड़ी संख्या में घूम रहे हैं lहालांकि नगर परिषद द्वारा मुनादी जरूर कर रही है lलेकिन इन पशुओं के मालिक बेपरवाह है l चिकित्सक अमर ज्योति टोप्पो ने कहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों को सावधानी बरतने वह कहां जा रहा है lबीमार मवेशियों को अलग-अलग बांधकर रखने पशुओं के रहने के स्थान पर साफ सफाई रखने गौशाला में धुंआ करने समेत अन्य निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं lसाथी संक्रमित पशुओं को टीकाकरण का भी कार्य तेजी से चल रहा है l वही नगर के जागरूक नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी को बताया कि लम्पी वायरस की घटनाएं क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही है l आवारा पशु जहां- वहां घूमते देखे जा रहे हैं l आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जाए l इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में मुनादी चल रही है l हालांकि दल गठित किया है lमवेशियों को रोड समेत सार्वजनिक स्थानों से हटाया जा रहा है l पशु पालकों को गोवंश बांधकर रखने की हिदायत नगर परिषद द्वारा दी जा रही है l

Related posts

भैंसदेही विधानसभा की भीमपुर तहसील में गरीब कल्याण और विकास कार्यो को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला पहुंचे जनता के बीच ग्रामीणों को किया संबोधित

Ravi Sahu

वर्षों से धूनी वाले दादा जी के दरबार में निशान लेकर जाते हैं श्रद्धालु हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पदयात्री निकले दादाधाम जाने के लिए दादा धाम खंडवा के लिए रवाना हुआ जत्था

Ravi Sahu

तीर्थदर्शन यात्रियों का दल रवाना हुआ

Ravi Sahu

निर्माणाधीन:डेम से झल्लार क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल रहा पानी झल्लार में हुई किसानों की मीटिंग किसान आक्रोश में

Ravi Sahu

झल्लार– भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

आदिवासी आंचल पहली बार समर कैंप का आयोजन।

Ravi Sahu

Leave a Comment