Sudarshan Today
Other

सुख –दुख की परिकल्पना,,,,, रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

 सुदर्शन टुडे मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना –जीवन में सुख दुख तो प्रतिदिन आते ही रहते हैं। इनमें से स्थाई तो कुछ भी नहीं है। “सुख आता है, चला जाता है। फिर दुख आता है, वह भी चला जाता है। न तो सुख सदा रहता है, और न ही दुख।” रवींद्र सिंह( मंजू सर )मैहर की कलम कहती है कि जब जीवन में सुख आता है, तो व्यक्ति सोचता है, कि “जीवन बहुत अच्छा है। मेरे जीवन में सुख सदा बना ही रहे।” परंतु वह अस्थाई होने से कुछ ही समय में चला जाता है, फिर दुख आ जाता है। “जब दुख आता है, तब व्यक्ति को जीवन बहुत खराब लगता है।” और वह ऐसा सोचता है कि “हे भगवान! यह दुख मेरे जीवन से कब हटेगा? कब मेरे जीवन में सुख वापस आएगा?”जीवन में यदि दुख कभी कुछ लंबे समय तक टिक जाए, तब व्यक्ति ऐसा भी सोचता है, “हे भगवान! पता नहीं यह दुख मेरे जीवन से हटेगा भी या नहीं?” ऐसा संशय व्यक्ति को हो जाता है। तब वह मानसिक रूप से और अधिक दुखी है। रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम कहती है कि “भौतिक रूप से जो दुख जीवन में आया है, उतना तो भोगना पड़ ही रहा है। परंतु मानसिक चिंतन को यदि आप ठीक रखें, तो मानसिक स्तर पर दुख को बढ़ाने से आप बच सकते हैं।”अपने सोचने का ढंग ठीक रखें। दुख आने पर ऐसा सोचें, “जैसे सुख चला गया, वैसे ही यह दुख भी चला जाएगा. जब सुख मेरे जीवन में स्थाई नहीं रहा, तो यह दुख भी नहीं रहेगा। कुछ समय बाद यह भी हट जाएगा।” यदि आप इतना सोचना सीख जाएं, तो आप बहुत सा मानसिक दुख बढ़ाने से बच जाएंगे, जिसका कारण आप स्वयं हैं। “और जो भौतिक रूप से दुख आया है, उसके निवारण का उपाय भी पूरे उत्साह से करेंगे। फिर आपके परिश्रम करने से वह दुख भी कुछ समय में आपके जीवन से हट जाएगा। और फिर सुख आ जाएगा।””बस, इस प्रकार से सोचने तथा करने से आप जीवन में आने वाले अनेक मानसिक दुखों को जीत सकते हैं, और आनन्द से अपना जीवन जी सकते हैं।” आप सभी को नमन।मैहर वाली शारदे माता रानी सदा अपना आशीर्वाद बनाये रखे। जय माता दी।*

Related posts

मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

अच्छे व्यक्तियों का संग सुलभ न हो तो अच्छी पुस्तकें पढ़ना शुरू कर दीजिए : पं. उमा शंकर शास्त्री

Ravi Sahu

इन्टर कॉलेज में वर्ग 11 एवं 12वीं के छात्रों के लिए कैरियर ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरातन स्वयंसेवकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

सीईओ श्री सिसोनिया ने मोरगढ़ी, कोथमी व पड़वा के मतदान केन्द्र देखे

Ravi Sahu

देवदरिया में ट्रक की चपेट के आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, ट्रक जब्त व बाइक क्षतिग्रस्त

Ravi Sahu

Leave a Comment