पीथमपुर// औद्योगिक क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारन्भ हो चुका है । उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद खत्री के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान के सदस्यों द्वारा ई प्रवेश प्रक्रिया के लिए कक्षा बीए/ बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पीथमपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत विषयों की जानकारी दी एवं महाविद्यालय में उपलब्ध शासन की विभिन्न योजनाओं और रोज़गार के अवसरों की भी जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पैम्पलेट्स भी वितरित किए ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश ले सके । सत्र 2024-25 की ई प्रवेश प्रक्रिया के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनीता मालवीय, कॉलेज चलो अभियान के सदस्य डॉ संघमित्रा अवसरे, डॉ संजय प्रसाद , डॉ रितु जॉर्ज, प्रो विद्या रोमडे प्रो अरविंद सकवार एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेन्द्र पाण्डे ने सराहनीय योगदान दिया।।
