Sudarshan Today
MANDLA

कलश यात्रा से आंरभ हुई शिव महापुराण

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला। भुआ बिछिया के वार्ड क्रमांक 14 में शिवमहापुराण का आयोजन 16 मई से 24 मई तक किया जा रहा है। कथा वाचक शास्त्री जुगल किशोर पांडे और ज्योतिषाचार्य नंदू महाराज जी के संनिध्य में शिवमहापुराण का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन अभिषेक सृष्टि पांडेय के पुत्र हार्दिक पांडे के प्रथम जन्मदिन पर आयोजित किया गया है यहां पर 16 मई को कलश यात्रा एवं पूजन स्थापना की गई। इस अवसर कथा वाचक शास्त्री जुगल किशोर पांडे ने कहा कि शिव महापुराण कराने से समस्त प्रकार के गंभीर रोगों से भी परिवार को मुक्ति मिलती है। शिव पुराण में इस बात का भी वर्णन मिलता है कि शिव पुराण के श्रवण करने वाले साधकों को शिवलोक में स्थान मिलता है। साथ ही यह भी माना गया है कि इस कथा को सुनने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। वहीं ज्योतिषाचार्य नंदू महाराज ने बताया कि शिव पुराण की कथा पढऩे या सुनने से पहले शिवजी का ध्यान करते हुए संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद पूरे भक्ति-भाव से कथा सुनें तभी इसका पूर्ण लाभ मिलता है। जो व्यक्ति पाठ का संकल्प लेता है उसे केवल एक समय सात्विक भोजन करना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। शिव पुराण की कथा में अपने सगे-संबंधियों को आमंत्रित जरूर करना चाहिए। वहीं 24 मई को हवन पूर्ण आहूति के साथ कन्या भोजन एवं प्रथम जन्म उत्सव चौक बारस का आयोजन किया जाएगा। शिव महापुराण के आयोजक रमेश पांडेय, श्रीमति आशा पांडेय, दीपक पांडे, श्रीमति वर्षो पांडेय ने धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Related posts

जनसुनवाई में सुनी गई 98 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

थाना महाराजपुर पुलिस ने 1 लाख कीमती 10.2 ग्राम स्मेक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

दो दिवसीय बी.सी. सखी का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

खंडेलवाल मंगल भवन में खंडेलवाल समाज की महिलाओं ने धूमधाम के साथ मनाई रंग पंचमी देर रात तक चला आयोजन

Ravi Sahu

थाना मवई पुलिस ने 03 स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment