Sudarshan Today
Other

इन्टर कॉलेज में वर्ग 11 एवं 12वीं के छात्रों के लिए कैरियर ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा             

जे.सी. ई.आर.टी. राँची की वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप डायट चीरी द्वारा जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर ओरिएंटेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत इन्टर कॉलेज किस्को ,लोहरदगा में वर्ग 11 से 12वीं तक के छात्रों के लिए कैरियर ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित 254 छात्रों ने वर्त्तमान चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में रोजगार के प्रति जागरूकता से अवगत हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राप्त होने वाले अवसरों से अवगत कराना एवं सही दिशा में तैयारी हेतु मार्गदर्शन करना था। जीसीईआरटी द्वारा प्रतिदिन प्रेषित किए जाने वाले न्यूज एंड क्विज, स्विफ्ट चैट बोट एवं जे गुरु जी ऐप के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर अभय अलबेला एवं टेक्नीशियन बृजेश कुमार जी द्वारा छात्रों को कैरियर संबंधी सभी प्रकार की जानकारी दी गई। आमतौर पर छात्र दसवीं के बाद आगे की शिक्षा एवं अपने करियर को लेकर काफी चिन्तित रहते हैं। इसके निराकरण के बारे में बच्चों को बहुत बारीकी से समझाया गया। उनसे शीरीरिक स्वास्थ्य के साथ -साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई। विभिन्न गतिविधियों और वीडियो के माध्यम से पढ़ाई और पढ़ाई की गुणवत्ता के महत्व को समझाया गया। साथ ही हॉलैंड कार्ड टेस्ट के माध्यम से बच्चों का रुझान जानकार कैरियर गाइडेंस चार्ट के सहयोग से विभिन्न विषयों और संबंधित करियर ऑप्शंस पर भी चर्चा की गई। वहीं डायट के प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में डायट के प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रवि शंकर कुमार, श्याम बिहारी महतो, विजय बैठा, महबूब आलम ,ललिता कुमारी का विशेष सहयोग रहा। वहीं मौके पर इन्टर कॉलेज किस्को के प्राचार्य ओबेदुल्लाह परवेज शिक्षक इमाम जफर, गुलनाज परवीन, फरहतुल्ला अंसारी, शाहिद अंसारी, अरुण कुमार, शकील अंसारी, आकाश कुमार, धनेश्वर उरॉव, भिखराम उराँव, एमलेन मिंज एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मियों सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

श्रद्धालुओ ने जगह जगह किया स्वागत, ग्राम   मुहली जुझार में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

कोई भी बुखार हो सकता है खतरनाक।जांच में न बरते लापरवाही

Ravi Sahu

जिले की सभी 6 जनपदों की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न

Ravi Sahu

आप जीत का रिकार्ड बनाए हम विकास का रिकार्ड बनाएंगे – शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

किस्को में आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर छठव्रतियों ने घाट में डूबते हुए सूर्य देव को दिया अर्ध्य

Ravi Sahu

दिव्यांगों के लिए चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment