Sudarshan Today
Other

कोई भी बुखार हो सकता है खतरनाक।जांच में न बरते लापरवाही

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव ए . ई. एस जे.ई.डेंगू चिकुनगुनिया मलेरिया फाइलेरिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभिया न माह अप्रैल 2024 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आज दिनांक 29/4/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव श्री रमेश चन्द्र यादव तथा अधीक्षक पुरवा डा दिनेश कुमार की सह अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई,जिसमे समस्त, ऐं.एन. एम./cho/आशा द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में कराई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।अधीक्षक डा दिनेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र के अधीन आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में आशाओं के माध्यम से में बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की प्रभावी स्क्रिनिग सुनिश्चित कराई जा रही है।,तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा घर घर जाकर आभा आईडी, एव आयुष्मान कार्ड भी बना रही है।आशाओं के कार्य का पर्यवेक्षण cho , तथा एएनएम द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त बुखार के रोगियों की जांच मलेरिया आर. डी. टी.किट से करवा कर अन्य वेक्टर जनित रोगों यथा डेंगू/चिकुनगुनिया/जे. ई/ए. ई. एस./स्क्रब टाइफ्स की जांच हेतु रक्त सैंपल इकट्ठा करवा कर कंट्रोल रूम को प्रेषित किया जा रहा है।बुखार के रोगियों की ग्राम स्तर पर प्रभावी स्क्रीनिंग कराए जाने हेतु केंद्र की प्रत्येक आशा को 10 किट उपलब्ध कराई गई है,जिसकी जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला तकनीशियन के माध्यम से जनपद मुख्यालय को प्रेषित की जाएगी। डेंगू /मलेरिया से ग्रसित सूचित रोगियों के घर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग से अंतर्विभागीय समन्यव्य स्थापित करते हुए समस्त निरोधात्मक कार्यवाही ( इंडोर स्प्रे/एंटीलार्वल/ फॉगिंग/ साफ सफाई)सुनिश्चित कराई जा रही है।उपरोक्त बैठक के अतिरिक्त जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ई. टी. सी.सेंटर का निरीक्षण किया गया।,तथा नोडल ई . टी.सी.को उक्त से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि विगत माह में कुल26हाई ग्रेड फीवर के मरीजों को ई . टी.सी.सेंटर में भर्ती करते हुए उन सभी की डेंगू/मलेरिया/चिकुनगुनिया/J.E/A.E.S./ स्क्रब टाइफस की जांच हेतु सैंपल लखनऊ भेजे गए,जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाईं गई. बैठक में उपस्थित प्रयोगशाला तकनीशियन श्री अंब्रिश कुमार को प्रयोग शाला से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए,प्रयोग शाला को साफ सुथरा रखने के निर्देश प्रदान किए गए।इसके अतिरिक्त प्रयोगशाला में निर्धारित ग्राफ ,चार्ट, सही स्थान पर लगवाने के निर्देश प्रदान किए गए।प्रयोग शाला में रक्त पट्टिका के आवक रजिस्टर ,धनात्मक केस से संबंधित रजिस्टर ,मासिक तकनीकी रजिस्टर,मलेरिया क्लीनिक रजिस्टर आदि पूर्ण रखने के निर्देश प्रदान किए गए।इसी प्रकार जांच में धनात्मक रोगियों की संख्या बढ़ने पर तत्काल चिकित्सा अधिकारी तथा अधोहस्थाक्षरी को सूचित किया जाए।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।बुखार के रोगियों का रक्त पट्टिका संकलन अगर लक्ष्य से कम रहा तो प्रभावी कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

Related posts

नेशनल हाईवे किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

Ravi Sahu

सात माह से वेतन नही मिलने पर भगवानपुरा छात्रावास के मजदूर हुए तंगी के शिकार

Ravi Sahu

मैहर जिला के होनहार छात्र ने नाम रोशन किया अपने माता-पिता का

Ravi Sahu

अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठान के बाद से ही लोगों में धार्मिक आस्था बड़ी है, समाजसेवी शैलेश गुप्ता

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण

Ravi Sahu

टाईम्स महाविद्यालय में मनाया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं अयोध्या से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Ravi Sahu

Leave a Comment