Sudarshan Today
Other

आप जीत का रिकार्ड बनाए हम विकास का रिकार्ड बनाएंगे – शिवराज सिंह चौहान

भाजपा की नामांकन रैली व विशाल आमसभा हुई संपन्न

बेटियो के सम्मान के लिये नही छोडी कोई कसर,

आपके किये गए संघर्षो को व्यर्थ नही जाने देंगे – प्रहलाद सिंह पटैल

नरसिंहपुर– भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज नामांकन के साथ आरंभ हुआ जिसमें जिले के चारो विधानसभा प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म निर्वाचन कार्यालय जाकर भरा भाजपा की नामांकन रैली की शुरूआत स्टेशन स्थित शारदा माढ़िया से हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सुभाष पार्क स्थित सभा स्थल पहुंची रैली में नगर की जनता ने जगह जगह प्रत्याशियों का स्वागत कर विजय का आशीर्वाद दिया रैली के पश्चात सभा स्थल पर प्रदेश के मुखिया *शिवराज सिंह चौहान* ने उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नरसिंहपुर जिले से मेरा पुराना नाता रहा हैं मैं और आप नर्मदा तट के वासी है। प्रहलाद सिंह पटेल और मैंने एक साथ राजनीति की शुरुवात की हम दोनो एक दूसरे के सुख दुख के साथी है। आज अत्यंत खुशी का दिन है, कि मेरे मित्र पहली वार विधानसभा का चुनाव लड रहे है मेने प्रदेश की सरकार प्रदेश की जनता को भगवान और परिवार मानकर चलाई है एक ओर जहां हमने बच्चियों को लाडली लक्ष्मी वा बहनों को लाडली बहना बनाया है। हम प्रत्येक कार्य का शुभारंभ बेटियो के पूजन से करते है वही दूसरी ओर कांग्रेस के नेता है जो कन्या पूजन को नौटंकी और महिलाओं को आइटम और टंच माल कहकर महिलाओं का उपहास उडाते है। हमने लाडली बहना के माध्यम से महिलाओ को सशक्त बनाया है। जिसके अंतर्गत हमने लाड़ली बहना के माध्यम से 1000 से शुरू होकर भविष्य में 3000 तक की राशि महिलाओं के खाते में भेजने का काम कर रहे है। यह लाडली बहना योजना योजना नही बल्कि आधी आबादी को पूरा न्याय देकर सम्मान बढाने का कार्य कर रही है। मातृ शक्ति के सशक्त होने से ही देश और प्रदेश खुशहाल होगा आप सभी ने भाजपा के 18 साल के शासन व कांग्रेस के 18 माह के शासन को भी देखा है हमने प्रदेश की जनता को ध्यान में रखते हुए गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई जबकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आते ही उन योजनाओं को बंद कर दिया था। चाहे वह तीर्थ दर्शन हो ,संबल योजना हो ,अंतेष्टि सहायता हो, प्रसूति सहायता के साथ ही गर्भवती महिलाओ के लड्डूयो का पैसा भी बंद कर दिया था। आप सभी को कांग्रेसियों से सावधान रहने की जरूरत है। ये चुनाव के समय आकार मीठी मीठी बाते करते है, जबकि चुनाव के बाद जनता के ही अधिकारों पर डाका डालने का काम करते है। नरसिंहपुर जिला कृषि प्रधान जिला है लेकिन कांग्रेस ने कभी किसान की चिंता नहीं की उन्होने किसानो के दर्द को घोषणा पत्र तक ही सीमित रखा जबकि हमने उनके दर्द को अपना दर्द समझकर वाजिब अधिकार देने का काम किया हमने किसानों को पर्याप्त बिजली उच्च क्वालिटी के बीज हर खेत तक पानी और उचित मूल्य पर खाद एवं समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदने का काम किया है। इसी कड़ी में किसानो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में बैराजो का निर्माण कराया जा रहा है जिससे किसानों के खेत तक बिना किसी रूकावट के पानी पहुच सके। नरसिंहपुर जिले का प्रदेश की सत्ता से सीधा ताल्लुक रहता है यहां की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सरकार बनती है इस बार सभी को चारो भाजपा प्रत्याशियों प्रहलाद सिंह पटैल, रावउदय प्रताप सिंह, विश्वनाथ सिंह पटैल व महेन्द्र नागेश को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर पुनः भाजपा की सरकार बनवाना है उन्होंने जिले के विकास को गति देने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा सभा को संबोधित करते हुए प्रहलाद सिंह पटैल ने कहा कि मुझे नरसिंहपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनकर बड़ी खुशी हो रही है। क्योंकि भगवान नरसिंह की शरण में भक्त प्रहलाद आया है मुझे अपने 40 साल के राजनैतिक जीवन में पहली बार अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि में काम करने का अवसर मिला है। आप सभी ने मेरे इस राजनैतिक जीवन में भरपूर साथ दिया है। अब आपको प्रत्येक बूथ पर प्रहलाद बनकर चुनावी रण में उतरना है और कांग्रेस को जिले की चारो सीटो पर हराकर प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाना है। मैं आपको वचन देता हूॅ कि मैं जिले की सभी विधानसभाओं का विकास सुनिश्चित करने हेतु परिश्रम की पराकाष्ठा करूंगा और जिले को विकास के पैमाने में प्रदेश में एक नंबर पर लेकर आऊंगां। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ने बताया कि मंच पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा, जिला प्रभारी अमिता चपरा, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल, जिला चुनाव संयोजक ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, भैयाराम पटैल, हाकम सिंह चढार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र फौजदार, अवधेष प्रताप पटेल, मिनेन्द्र डागा जिला महामंत्री डॉ.हरगोविंद पटेल, ठाकुर राजीव सिंह, नीरज महाराज, राव हिर्देश्वर सिंह, राजा कौशलेन्द्र सिंह, निधान सिंह पटेल, शंकर चौधरी, हरिप्रताप ममार, संतोष पटेल, राहुल कौरव,रमाकांत धाकड़ विनीत नेमा, नीलकमल जैन, विष्णु शर्मा, शिवाकांत मिश्रा, अजीत जाट, निशा सोनी, प्रियांक जैन, अबरार मंसूरी, रविन्द्र पटैल, राजकुमार जैन, रमाकांत चौबे, ब्रजेश पटैल, पुरूषोत्तम पटेल, रामनारायण सोनी, रजत चौहान, ब्रजेन्द्र पटैल, प्रताप कौरव, कीरत सिंह गुर्जर, अभिषेक पटैल, देवेन्द्र पटैल, नीलेश शर्मा, मनोज शर्मा, कामता प्रसाद वर्मा, पियूष जैन, ध्रुव चौरसिया शिशिर चरण दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में आमजन व मीडिया के साथी उपस्थित रहे।

Related posts

अविनाश छावड़ा बने छिन्दवाड़ा ज़िला प्रभारी

Ravi Sahu

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

थानध्यक्ष ने खिचड़ी भोज के साथ साथ कम्बल भी वितरित किए।

Ravi Sahu

बुरहानपुर कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुँचे थे आदिवासी,

Ravi Sahu

जिला कृषि स्थायी समिति की बैठक हुई आयोजित

Ravi Sahu

राजपुर ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते जमालपुर गाँव के किसान

Ravi Sahu

Leave a Comment