Sudarshan Today
Other

एक साल पहले सेमरी गांव में हुई थी हत्या का मुख्य आरोपी अभी तक फरार

दैनिक सुदर्शन टुडे ब्यूरो रीवा विकास सिंह परिहार

आपको हम बता दें मनगवां थाने से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सेमरी के निवासी राहुल पटेल की एक वर्ष पहले आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने बेरहमी से चाकू,रोड,सरिया से मार–मार कर हत्या करदी थी। वहीं पुलिस ने चार लोगों के नाम दर्ज हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया और तलास सुरू करदी थी वही 24 घंटे के अंदर ही घटना में सामिल दो आरोपि बिरेंद्र पटेल निवासी सेमरी खुर्द, और जितेंद्र पटेल निवासी ग्राम कांटी को गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपी की तलाश जारी रखी इसके बाद कुछी दिनों के अंदर ही तीसरे आरोपी हिंछलाल पटेल निवासी सेमरी खुर्द को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया, मगर वारदात की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपी प्रकाश पटेल निवासी ग्राम कांटी को मनगवां पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ पाया, आपको हम बता दें घटना  एक साल पहले की है और दो–दो थाना प्रभारी बदल चुके हैं बदल चुके हैं, निरीक्षक जयप्रकाश पटेल के कार्यकाल का मामला, उनके बाद निरीक्षक रामकुमार गायकवाड, *और फिर निरीक्षक अनूप कुमार उइके इसमें हम आपको बता दें अनूप कुमार के कार्यकाल जमकर क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला और खुलेआम खूब वसूली हुई और फरार आरोपियों की धर पकड़ नहीं की गई ना ही पेंडिंग केस को सुलझाया गया* वही आपको बता दें जब जब थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी पहुंचे हैं मृतक के परिजनों को यही आशा रहती थी आने वाला प्रभारी जरूर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करेंगे परंतु नहीं हम आपको बता दें अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, और अब मनगवां में घटना के दिनांक से तीसरे थाना प्रभारी गोरकुलानंद पाण्डेय पर मृतक राहुल पटेल के परिजनों को भरोसा है, कि उनके घर के चिराग को बुझाने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ा जाएगा लेकिन यह देखना अभी बाकी है

 

*सूत्रों से मिली जानकारी मुख्य आरोपी आपने घर में ही रहता है और पुलिस दिन में 2 बार प्रति दिन आरोपी के घर के सामने से ही गुजरती है परंतु पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही  है*

Related posts

मरीजो को फल वितरित कर मनाई, पं.अटल बिहारी वाजपेईजी की जन्म जयंती

Ravi Sahu

सिंग्रामपुर में क्रिकेट कप प्रतियोगिता में शामिल हुए राज्यमंत्री

Ravi Sahu

युवा भाजपा नेता पं. आलोक मिश्रा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

जिला प्रशासन डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में तत्वाधान में दो दिवसीय श्री अन्न कार्यशाला सह बिजनेस मीट का आयोजन

Ravi Sahu

कपास के बीज नही मिलने से गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम

Ravi Sahu

थानध्यक्ष ने खिचड़ी भोज के साथ साथ कम्बल भी वितरित किए।

Ravi Sahu

Leave a Comment