Sudarshan Today
Other

जिला प्रशासन डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में तत्वाधान में दो दिवसीय श्री अन्न कार्यशाला सह बिजनेस मीट का आयोजन

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

डिंडौरी

डिंडोरी मध्य प्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जिला प्रशासन डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में तत्वाधान में दो दिवसीय श्री अन्न कार्यशाला सह बिजनेस मीट का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया । इस कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम चरण में डिंडोरी जिले के समस्त विकासखण्डों में कार्यरत कोदो कुटकी श्री अन्य संबंधित किसान उत्पादक संगठनों के अध्यक्ष एवं महिला कृषकों को तकनीकी सत्र अंतर्गत मिलेट विशेषज्ञों डा मनीषा श्याम वैज्ञानिक RARS, डा ओपी दुबे श्री अन्न प्रधानवैज्ञानिक RARS डिंडोरी, सुश्री श्वेता मसराम विषय विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडोरी के माध्यम से श्री अन्न उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन अथवा मूल्य संवर्धन तथा मार्केटिंग विषय से संबंधित तकनीकी ज्ञान वर्धन किया गया। इसके पश्चात श्री अन्न की रसोई से मिलेट्स से बने हुए वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स जैसे कोदो चीला, कुटकी खीर, अनरसे तथा लड्डू का विधि पूर्वक रेसिपी का लाइव शिक्षण हमारी किरण स्व सहायता समूह एवं पूजा स्व सहायता समूह डिंडोरी की एक्सपर्ट दीदियों के माध्यम गया। इस कार्यशाला के दूसरे दिवस दिनांक ११फ़रवरी को दूसरे चरण में श्री अन्न बिजनेस मीट का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश, नासिक, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, प्रयागराज, गाज़ियाबाद, छिंदवाड़ा, कोरबा, छत्तीसगढ़ एवं अहमदाबाद के मिलेट डीलर्स के साथ माननीय कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में ऑनलाइन बिजनेस मीट की गई जिसका उद्देश्य हमारे ज़िले की महिला किसानों के द्वारा उत्पादित किए जा रहे श्री अन्न उत्पाद जैसे प्रोसेस्ड चावल, नमकीन, दलिया, बिस्किट्स, कुकीज़, पापड़ आदि के लिए बेहतर मार्केट और बेहतर दाम हमारी महिला किसानों को पूर्ण रूप से प्राप्त हो सके जिसके मध्य किसी प्रकार की मध्यस्थता न हो। उक्त दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता तथा उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया के मार्गदर्शन तथा यशवंत सोनवानी, डीपीएम महिला वित्त विकास निगम, श्रीमति मीना परते डीपीएम एसआरएलएम, श्रीमति श्वेता तिवारी डीपीएम NULM, देवव्रत पॉल प्रबंधक नाबार्ड, दीपक साहू ई गर्वनेंस डिंडोरी, बलवंत रहंगडाले न्यू सीड संस्था, सचिन पठानिया प्रदान संस्था के सहयोग से डा नेहा धूरिया, सहायक संचालक कृषि के द्वारा संचालन किया गया जिसमें जिले के समस्त विकासखंडो में संचालित हो रहे कोदो कुटकी के किसान उत्पादक संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बजाग प्रोग्रेसिव FPO, डिंडोरी प्रोग्रेसिव FPO, मेहदवानी प्रोग्रेसिव FPO, समनापुर प्रोग्रेसिव FPO, अवनी किसान उत्पादक संगठन, न्यूसीड संस्था किसान उत्पादक संगठन, प्रदान हलचलित महिला FPC, अरास्ता महिला प्रोड्यूसर कंपनी, खरमेर महिला प्रोड्यूसर कंपनी, महिला वित्त विकास निगम डिंडोरी, तेजास्विनी नारी चेतना महिला संघ मेहदवानी के अध्यक्ष एवं महिला कृषक शामिल हुए। उक्त कार्यशाला में जिले में श्री अन्न के उत्पादन, प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों हलचालित महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी समनापुर, तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ मेहदवानी तथा न्यू सीड संस्था किसान उत्पादक संगठन को प्रशस्ति पत्र तथा बेस्ट परफॉर्मर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम।

Ravi Sahu

जिले की सभी 6 जनपदों की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न

Ravi Sahu

ग्राम पंडा में चल रही भागवत कथा के समापन पर  भंडारे में शामिल हुई हटा विधायक 

Ravi Sahu

विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

ग्राम दानोद में पहली बार मनाया भगोरिया हाट हजारो लोग शामिल लगभग 15 मादल दल हुए शामिल

Ravi Sahu

समेरिटंस सनातन कैलेंडर काकिया विमोचन

Ravi Sahu

Leave a Comment