संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह
जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत मुहली जुझार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंडा में खेर माता मंदिर स्थल में 15 फरवरी से श्री श्री 1008 संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था जिसका समापन गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ हुआ। भागवत कथा के समापन पर हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक उमा देवी खटीक एवम ग्राम पंचायत मुहली जुझार के सरपंच प्रतिनिधि जुगल यादव भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में एवं विशाल भंडारे में शामिल हुए।
ग्राम पंडा में चल रही भागवत कथा में कथा प्रवक्ता संत श्री गौरी शंकर दास जी ( विनय गुरु),ठाकुर श्री गोरे दाऊ जी महाराज आश्रम, महंत श्री प्रहलाद दास जी महाराज के कृपा पात्र आदर्श शिष्य सिद्ध साधिक, बाल योगी की संत श्री गौरी शंकर दास जी महाराज (विनय गुरु), महा विष्णु यज्ञ के ज्ञाता श्रीधाम वृंदावन के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण में ग्रामीणों को भागवत सुनाई गई। भागवत कथा एवं विशाल भंडारे में ग्राम पंडा, मडिया, मुहली, नीमखेड़ा आदि ग्रामों के ग्रामीणों ने भागवत कथा में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया एवम विशाल भंडारे में शामिल हुए।