Sudarshan Today
Other

राजपूत परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया। 

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

कथा वाचक के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह को एकाग्रता से सुनाया जिसमे श्रीकृष्ण-रुक्मणि का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भव्य बारात नगर में निकली जिसमे बाराती खूब नाचे श्रद्धालुओं ने विवाह के मंगल गीत गाए। प्रसंग में कथा प्रवक्ता पं.ऋषिकांत गर्ग जी महाराज ने कहा कि रुक्मणी विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री और साक्षात लक्ष्मी जी का अवतार थी। रुक्मणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया। रुक्मणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह चेदिनरेश राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। रुक्मणी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक ब्राह्मण संदेशवाहक द्वारा श्रीकृष्ण के पास अपना परिणय संदेश भिजवाया। तब श्रीकृष्ण विदर्भ देश की नगरी कुंडीनपुर पहुंचे और वहां बारात लेकर आए शिशुपाल व उसके मित्र राजाओं शाल्व, जरासंध, दंतवक्त्र, विदु रथ और पौंडरक को युद्ध में परास्त करके रुक्मणी का उनकी इच्छा से हरण कर लाए। वे द्वारिकापुरी आ ही रहे थे कि उनका मार्ग रुक्मी ने रोक लिया और कृष्ण को युद्ध के लिए ललकारा। तब युद्ध में श्रीकृष्ण व बलराम ने रुक्मी को पराजित करके दंडित किया। तत्पश्चात श्रीकृष्ण ने द्वारिका में अपने संबंधियों के समक्ष रुक्मणी से विवाह किया। भागवत आरती में यजमान श्री पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,बद्री सिंह, कल्याण सिंह, प्रीतम सिंह,राजू सिंह, भूपेन्द्र सिंह ऋषि भैया बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव की उपस्थिति रही

Related posts

विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन ने मतदान जागरूकता

Ravi Sahu

किस्को में अंचल पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी ने किया स्वागत

Ravi Sahu

आगामी पर्व एवं लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हेतु आयोजित बैठक में एसपी छतरपुर श्री अगम जैन ने पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Ravi Sahu

हम भाग्यशाली जो भगवान श्री राम को उनके मंदिर में प्रतिष्ठापित होते देखेंगे: संजय साहू

Ravi Sahu

गौ वंशो को अमानवीय तरीके से पकड़कर शहर के बाहर भेजा जाने को लेकर, पशु पालन मंत्री ,कलेक्टर से की बात

Ravi Sahu

विद्या संस्कार लेखनी पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment