Sudarshan Today
Other

किस्को में फ्रेंडशिप क्लब की ओर से एक दिवसीय डे-नाइट फुटबाल टूर्नामेंट सह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

शकील अहमद। सुदर्शन टुडे

लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल मैदान किस्को में शनिवार को फ्रेंडशिप क्लब की ओर से एक दिवसीय डे-नाइट फुटबाल टूर्नामेंट 2023 सह रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भव्य तरीके से किस्को थाना के थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो एवं केवीके प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर हेमंत कुमार पांडेय सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल और गमछी उड़ा कर किया गया। वहीँ शुभारंभ मैच डोरंडा और लोहरदगा के बीच खेली गई। इस टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिला से 16 टीमों ने भाग लिया है। इस दौरान बिनोद एवं किरण बड़ाइक डांस ग्रुप, राँची द्वारा रंगारंग डांस प्रस्तुत किया गया। मौके पर फ्रेंडशिप क्लब के अध्यक्ष असलम अंसारी, सचिव संदीप महली, कोषाध्यक्ष दुर्गा उराँव, संरक्षक रामपाल उरांव, सद्दाम हुसैन, तबारक हुसैन, सुमित कुजूर, अजय तिग्गा के अलावे एएसआई मोलेन मुरमू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय उराँव, उपाध्यक्ष सैफ अहमद, हरी उराँव, मुखिया जतरु उराँव, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष साकिर हुसैन अंसारी, जिलानी अंसारी, उल्फत अंसारी, नुसरत अंसारी, नसीम अंसारी, दुर्गा भगत, कैश आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनीपुर बना डॉक्टरों की दलाली कमीशन एवं मनमानी का अड्डा

Ravi Sahu

इमलाई में 15 महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Ravi Sahu

पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ निर्वाचन का करें कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

नगरीय निकायों में राजस्व वसूली के तहत अधिभार में छूट आचार संहिता लागू होने तक जारी रहेगी

Ravi Sahu

खरगोन जिले के 2.29 लाख परिवारों को नल से दिया जा रहा है शुद्ध जल

Ravi Sahu

प्रभु पालनहार है वे शरण में आए भक्तों के दुख हर लेते हैं ~ पंडित हरिकिशन दुबे

Ravi Sahu

Leave a Comment