Sudarshan Today
Other

जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनीपुर बना डॉक्टरों की दलाली कमीशन एवं मनमानी का अड्डा

बताते चलें कि पूरा मामला चित्रकूट धाम जिला के जिला चिकित्सालय सोनीपुर का है जहां पर डॉक्टर मनमानी तरीके से करते हैं डॉक्टरी और लिखते हैं मेडिकल की दवाएं एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाएं वहीं पर डॉक्टर को दिया जाता है दवा विक्रय का कमीशन जैसे की महिला विशेषज्ञ डॉक्टर रफीक अंसारी मनमानी और रंगदारी तरीके से करते हैं ड्यूटी वही दूसरा से आकर के औरतें लंबी लाइन में लगा करके डॉक्टर रफीक अंसारी को दिखाते हैं अपना मर्ज लेकिन डॉक्टर रफीक अंसारी प्रधानमंत्री जन औषधि एवं बाहर के मैजिकल की दवाई लिख करके मैजिकल एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र वालों से लिए जाते हैं धुआंधार कमिशन इसी तरह कमीशन खोरों मैं चिन्हित नाम डॉक्टर रवि द्विवेदी एवं डॉ रफीक अंसारी एवं जवानों में वैभव एg6जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनीपुर बना डॉक्टरों की दलाली कमीशन एवं मनमानी का अड्डावं और लड़कों की लगी है लाइन जिससे गरीब जनता और मरीजों को लूटा जा रहा है एवं परेशान किया जा रहा है और तो और सवाल जवाब करने पर डॉक्टर रंगबाजी एवं बदतमीजी के साथ करते हैं बातें क्या यही है मोदी सरकार योगी सरकार के दावे और गारंटी जहां पर गरीब मरीज को यह सुविधा दी जा रही है

Related posts

सीईओ श्री सिसोनिया ने मोरगढ़ी, कोथमी व पड़वा के मतदान केन्द्र देखे

Ravi Sahu

शराब माफियाओं की रंगदारी लाइसेंस कही और का दुकान कही और हो रही संचालित

Ravi Sahu

तीन दिवसीय गरबा उत्सव का हुआ समापन

Ravi Sahu

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Ravi Sahu

पावली पर्व की तैयारियां को दूर रख  जनसंपर्क मे जुटे प्रत्याशी

Ravi Sahu

आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित की बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment