Sudarshan Today
Other

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठनके प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव एवं संभाग अध्यक्ष आर के मिश्रा की मार्गदर्शन में दमोह जिले में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ हरीश जी दमोह में उपस्थित रहे और उनके मार्गदर्शन में शाइनिंग इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम पहुंची और विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया वहीं जिला महिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमलता नीलम उपाध्यक्ष किरण गोस्वामी आराधना राय अर्चना राय भी पहुंची, मानव अधिकार दिवस दमोह जिले के सभी ब्लॉकों में मनाया गया और मानव अधिकारों की बात भी कही गई वही दमोह जिले के जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है, जहां पर सभी मानवों के अधिकारों की बात होती है लेकिन आए दिन देखने में आता है कि अधिकारों की बात तो सब कहते हैं लेकिन अधिकार प्राप्त किसी को नहीं होते यह संगठन सभी को अपने अधिकार दिलाएगा और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाएगी जहां प्रशासन की मदद करने की आवश्यकता होगी तो संगठन प्रशासन के साथ खड़ा होगा और जहां प्रशासन की मंशा के विरुद्ध प्रशासन के अधिकारी किसी गरीब का अहित करेंगे तो वहां संगठन उनके प्रशासन से हक़ का दिलाने के लिए असह्यय के साथ भी खड़ा होगा, वही पटेरा में तेजगढ़ में मैं भी ब्लॉक अध्यक्ष महेश रजक और मदन लाल रजक के द्वारा मानव अधिकार दिवस मनाया गया और वहां के लोगों को जागरूक किया गया, दमोह मैं महामंत्री मनोज पटेल के द्वारा निर्णय लिया गया के मानव अधिकार दिवस से है संकल्प लिया जा रहा है कि प्रत्येक गांव में जाकर वहां के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और संगठन से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा नागरिक कर्तव्यों का पालन आवश्यक ….राजेश सिंघई

जबेरा/जबेरा नगर जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन का गठन किया गया अध्यक्ष रानू नामदेव ने कहा कि यह दिवस व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से मनाया जाता है। मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा का अधिकार शामिल है। मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म व लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जाना ही मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य है। संगठन के संरक्षक राजेश सिंघई ने संविधान में उल्लेखित मानव अधिकारों से अवगत कराया और बताया कि मानव अधिकारों से अभिप्राय मौलिक अधिकार एवं स्वतंत्रता से है, जिसके सभी मानव प्राणी हकदार है मीडिया प्रभारी अमित तिवारी ने मानवाधिकार की शपथ दिलाई। वही इस कार्यक्रम में राजबहादुर ठाकुर, भूपेंद्र रोहिदास राजेश चौबे अनुराग बजाज ग्रीस रजक, संदीप गौतम राहुल गुप्ता, डॉक्टर शैलेंद्र जैन अमित बड़कुल अंकित जैन,बीऐस ठाकुर,अंकित जैन, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्राचार्य महेंद्र कुमार राठिया, निलेश ठाकुर सुरेंद्र त्रिपाठी, टीम चौहान, समी अहमद,राजपूत,इस दौरान रानू नामदेव अध्यक्ष केशव मिश्रा उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति सचिव रवि शंकर बाजपेई राजेश सिंघई संरक्षक अमित तिवारी मीडिया प्रभारी सहित पुरुषोत्तम गर्ग सुदीप अवस्थी नारान साहू स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार के सदस्यों की उपस्थिति रही

Related posts

अमृत सरोवर योजना को उपयंत्री ने चढाया भ्रष्टाचार की भेंट।

Ravi Sahu

डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया का भाजपा जिला कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

राजपुर से निकली भव्य चुनरी यात्रा 30 किलोमीटर पैदल सेगांव पहुंचकर चढ़ाएंगे चुनरी महिला पुरुष व सैकड़ो लोग रहे शामिल

Ravi Sahu

शहर के मुख्य द्वार और चिन्हित स्थानों पर फेस्टिवल की ब्रांडिंग की जायें कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

पांच जोड़ों ने पूज्या हवन कर शिव जी का पंच अमृत एव दुध से किया जलाअभिषेक

Ravi Sahu

राजा किशोर सिंह सम्मान यात्रा का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment