Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एड्स पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे जागरूक कार्यक्रम

सुदर्शन टुडे गुना

।।सार्वजनिक एवं हॉटस्पॉट स्थान पर जागरूकता हेतु किया नौकर नाटकों का मंचन।।

गुना। संकल्प समाज सेवी संस्था सीएससी विहान ग्वालियर जिला गुना द्वारा विश्व एड्स जागरूकता दिवस एवं पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित संकल्प समाज सेवी संस्था सीएससी विहान प्रोग्राम जोपीएल एचआईवी लोगों के लिए कार्य कर रही है। संस्था द्वारा एड्स जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न सार्वजनिक/होटस्पोट स्थानो पर जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता संगोष्ठी,रेलियो, केन्डल मार्च, रिबन लगाकर तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्यक्रम संकल्प संस्था के सचिव व सीएससी विहान परियोजना के परियोजना निदेशक संदेश बंसल,परियोजना समन्वयक शशांक सिंह के संरक्षण एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल राजपूत के मार्गदर्शन तथा हेल्थ प्रमोटर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप मेहरा,हेल्थ प्रमोटर गोलु चन्देल द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें आईसीटीसी काउंसलर सचिंद्र भार्गव,संपूर्ण सुरक्षा प्रोग्राम मैनेजर चांदनी भारती, टीआई प्रोग्राम मैनेजर केशव झा, स्वेतना प्रोग्राम फील्ड ऑफिसर अवधेश भार्गव, जिले कि विभिन्न रेड रिबन क्लब कि इकाईयो आदि के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदिवासियों को गर्म वस्त्र वितरण कर मनाई दिवाली

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई

Ravi Sahu

” संडे हो या मंडे , नशे को मारो डंडे नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ “

Ravi Sahu

sapnarajput

शुद्धता और गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध जारी है कार्यवाही

asmitakushwaha

भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश मे बहन और भांजियों पर दुराचार में नंबर- 1- प्रियंका किरार।

Ravi Sahu

Leave a Comment