Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शुद्धता और गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध जारी है कार्यवाही

ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरीक्षण कर रही खाद्य विभाग की टीम

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, गुणवत्ता को दरकिनार रख अशुद्ध खाद्य सामग्री विक्रय कर मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक प्रभा सिंह तेकाम ने पिछले चार दिनों में विक्रमपुर, डिंडोरी, गाड़ासरई और अमरपुर में संचालित खाद्य दुकानों और प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर नमूना जप्त किए हैं। जिनको मानक स्तर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को टीम में विक्रमपुर में राजवंश बेकरी, शिव शक्ति ट्रेडर्स और अन्य किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया और खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये हैं।इस दौरान एक्सपायरी खाद्य सामग्री की मौके पर ही विनिष्टिकर कार्रवाई की गई और इसके एवज में दुकानदार को सुधार सूचना हेतु धारा 32 के तहत नोटिस थमाया गया है। इसके खाद्य टीम ने आकाश इंड्रस्टीस का निरीक्षण किया और एम्पल पानी की बोतल को जांच हेतु जमा कराया। इसके उपरांत टीम ने जगदंबा डेयरी और अवधिया अमूल पार्लर से दही तथा मां रेवा एजेंसी से बिस्कुट टॉफी के नमूने लिए हैं। मंगलवार को खाद्य अधिकारी प्रभा सिंह से गाड़ासरई में संचालित ऑइल मिल सहित अन्य खाद्य सामग्री प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। बुधवार को अमरपुर विकासखंड में औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने मिर्ची, धनिया, मसला पाउडर के सेंपल जप्त किये हैं। समूची कार्रवाई के दौरान खाद्य अमले ने दुकानदारों को शुद्धता, गुणवत्ता और मानक स्तर के पालन की नसीहत दी है। टीम ने रोड किनारे होटल और गुमटी दुकानदारों को भी खाद्य सामग्री को स्वच्छ स्थिति में रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं पंजीयन और लाइसेंस पर जोर देते हुए खाद्य निरीक्षक प्रभा तेकाम ने बतलाया बताया कि बगैर लाइसेंस खाद्यपदार्थ विक्रय पर छह माह की सजा और अधिकतम 2 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस बाबत उन्होंने नवीनीकरण कराने दुकानदारों को समझाईश दी और प्रति दिवस 100 रुपया विलंब शुल्क की भी जानकारी से दुकानदारों को अवगत कराया है।

Related posts

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ

asmitakushwaha

मानव मात्र की निस्वार्थ सेवा करने वाले तथा मानव अधिकारों के लिए लड़ने वाले भारत के सबसे बड़े संघ मानवाधिकार सहायता संघ भारत के द्वारा प्रदेश स्तर मानवता सम्मान समारोह का इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजन किया गया*

Ravi Sahu

26 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस जिला गुना (मध्य प्रदेश) के कार्मिक को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Ravi Sahu

भील समाज युवा संगठन द्वारा मोटरसाइकिल रैली 3 अप्रैल रविवार को झिरनिया से कोटडा के लिए निकाली जाएगी

asmitakushwaha

कांग्रेस पार्टी 15 अक्टूबर को 60 लोगों की पहली सूची की करेगी घोषणा।

Ravi Sahu

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में भगवान को इंसान बनाकर दस्तावेजों में बन गए उनके वंशज

asmitakushwaha

Leave a Comment