Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

26 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस जिला गुना (मध्य प्रदेश) के कार्मिक को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

 सुदर्शन टुडे गुना

गुना 11 वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी से गुना जिले में स्थित विभिन्न इकाइयों का आपदा निरीक्षण करने के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत तहत टीम गुना जिले के विभिन्न तहसीलों में जाकर, तहसीलों में स्थित इकाइयों का निरीक्षण कर आपदा संबंधित उनकी तैयारी का निरीक्षण करना एवं उनके साथ मीटिंग करना ताकि भविष्य में होने वाले किसी प्रकार के आपदा से मिलजुल कर निपटा जा सके इसके साथ ही सभी तहसीलों में स्थित स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है आपदा जोख़िम नियुनिकरण मुहीम के अंतर्गत आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर रही है साथ ही शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का भी आयोजन कर रही है। उसी कड़ी में आज 26 वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस जिला गुना (मध्य प्रदेश) में 11 बटालियन एनडीआरफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एवं इंस्पेक्टर जीडी बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक, रस्सी बचाव तकनीक, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए कोविड प्रोटोकोल का पालन करने सम्बन्धित तरीकों की जानकारी भी दी।इस कार्यक्रम में 26 वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिला गुना के सीनियर पुलिस अधिकारी श्री विजय खत्री आईपीएस ने एनडीआरएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है और आपदा प्रबन्धन में सक्षम बनाने का सफल प्रयास है। इस कार्यक्रम से पुलिस बल के कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे और आपदा के समय अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पायेंगे तथा इस कार्यक्रम के दौरान जिला गुना के सीनियर पुलिस अधिकारी श्री विजय खत्री आईपीएस के द्वारा रोड सेफ्टी हेलमेट उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को दिया।

 

 

Related posts

पुलिस और अर्ध सैनिक बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

Ravi Sahu

काम ना करने वाले सचिवों रोजगार सहायकों पर सी. ई. ओ. ढीमरखेड़ा के तेवर तख्त

Ravi Sahu

ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

Ravi Sahu

16 सितम्बर को होगा शब्द समागम 2023 का आयोजन

Ravi Sahu

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत कांकडी के ग्राम सापटी में श्री गोपचोहन जी महाराज के मंदिर प्रांगण में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह

Ravi Sahu

सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल का आयोजन 24 को सुंदरकांड पाठ के साथ खुलेगा पंचायत का कार्यालय

Ravi Sahu

Leave a Comment