Sudarshan Today
Other

पावली पर्व की तैयारियां को दूर रख  जनसंपर्क मे जुटे प्रत्याशी

राजेश पटेल

तेंदूखेड़ा- ज्यों ज्यांे मतदान की तारीख नजदीक आती चली आ रही है। त्यों त्यांे प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क तेज होता चला जा रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि प्रत्याशी चुनाव को लेकर इतने व्यस्त बने हुये है कि दीपावली की तैयारियां भी नहीं कर पा रहे है। मतदाताओं के बीच पंहुचकर अपनी बात रखते हुये देखे सुने जा रहे है। गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के द्वारा जैतपुर उमरपानी विचुआ देवरी भौंरपानी जामुनपानी सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुये तेंदूखेड़ा के प्रतिष्ठित हरसिद्धी मंदिर मे पंहुचकर मातारानी का पूजन अर्चन कर विधानसभा क्षेत्र की एक मात्र नगरपरिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रं 12 से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया। कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान मे जहां युवा वरिष्ठ बुजुर्ग विधायक श्री शर्मा की कार्यशैली और मिलनसारिता को जनमानस के बीच रखकर उन्हंे पुनः प्रचंड बहुमतांे से विजयी बनाने की अपील कर रहे है। वहीं महिला वर्ग भी कहीं से पीछे नहीं है। विभिन्न ग्रामों और वार्डो मे घर घर जाकर प्रचार प्रसार मे व्यस्त बनी हुई है। आज शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ग्राम खैरूआ काचरकोना ईश्वरपुर डोभी क्षेत्रांे मे जाकर जनसंपर्क करेंगे।

Related posts

नवरत्न कार्यकारिणी का हुआ गठन

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नमो नवमतदाता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का युवा संवाद

Ravi Sahu

क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते हैं ?,,,,,,रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल ने निभाई सहभागिता

Ravi Sahu

पंचायत निर्वाचन के तीनो चरणो के नाम निर्देशन फार्म 06 जून तक लिये जायेंगे

Ravi Sahu

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

Leave a Comment