Sudarshan Today
Other

पंचायत निर्वाचन के तीनो चरणो के नाम निर्देशन फार्म 06 जून तक लिये जायेंगे

सुदर्शन टुडे बड़वानी

बड़वानी । जिले में पंचायत निर्वाचन तीन चरणो में पूर्ण किया जायेगा । तीनो चरणों के नाम निर्देशन फार्म 30 मई से 06 जून तक भराये जायेंगे । जिला पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन फार्म कलेक्टरेट कार्यालय में तथा जनपद पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन फार्म संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर भराये जायेंगे। इसी प्रकार सरपंच एवं पंच का नाम निर्देशन फार्म संबंधित विकासखण्ड में बनाये गये सब सेंटरों पर भरे जा सकेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच एवं पंचो के नाम निर्देशन फार्म भरवाने के लिये विकासखण्ड बड़वानी में 9, पाटी में 10, राजपुर में 12, ठीकरी में 11, निवाली में 4, सेंधवा में 16, पानसेमल में 9 सब सेंटर नियत किये गये है। इन सब सेंटरों पर नियत ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं पंचो के ही नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किये जायेंगे ।
सरपंच – पंच के नाम निर्देशन फार्म लेने हेतु नियत सब सेंटर
विकासखण्ड बड़वानी:- कल्याणपुरा, सौन्दूल, बोरलाय, सजवानी, तलवाड़ा बुजुर्ग, सिलावद, वेदपुरी, मेणीमाता, सुस्तीखेड़ा के पंचायत भवन में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड पाटी:- पाटी, बोकराटा, चौकी, सेमली, बमनाली, रोसर, ठेंग्चा, गंधावल, डोंगरगांव, जूनाझीरा के पंचायत भवन में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड राजपुर:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 राजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 राजपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय भागसुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसूद के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, खजूरी, रणगांव रोड़, जुलवानिया, बालसमुद, ओझर, नागलवाड़ी बुजुर्ग के पंचायत भवन में तथा पर नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड ठीकरी:- तहसील कार्यालय ठीकरी एवं बरूफाटक, खुरमपुरा, दवाना, कुआं, तलवाड़ाडेब, मण्डवाड़ा, सुराना, रणगाॅवडेब, रणगाॅव के पंचायत भवन में तथा तहसील आफिस अंजड में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड निवाली:- शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली तथा मोगरीखेड़ा, जोगवाड़ा, गवाड़ी के पंचायत भवन में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड सेंधवा:- सामुदायिक भवन जामली तथा मेहदगाॅव, कालापाट, बाबदड़, शाहपुरा, धनोरा, कुमठाना, चिथरई, चाचरिया, खुरमाबाद, मालवन, वरला, बलवाड़ी, दुगानी, गैरूघाटी, धवली के पंचायत भवन में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।
विकासखण्ड पानसेमल:- राखीबुजुर्ग, भातकी, मोरतलाई, निसरपुर, टेमला, मोयदा, दोंदवाड़ा, आमदा, बंधारा बुजुर्ग के पंचायत भवन में नियत ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन फार्म भरे जा सकेंगे ।

Related posts

विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

सभी अपने-अपने त्यौहार परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

Ravi Sahu

राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जवेरा क्षेत्र के प्रसिद्ध आनंद धाम में किया फलदार पौधों का रोपण

Ravi Sahu

बचरापोड़ी साप्ताहिक बाजार में पैदल चलकर आमजनों से सरोज पांडेय ने किया जनसंपर्क 

Ravi Sahu

शिक्षिका यादव को दी विदाई सभी शिक्षक हुए शामिल

Ravi Sahu

मंत्री शाह के प्रथम आगमन पर दादाजी की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत अभिनंदन 

Ravi Sahu

Leave a Comment