Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भाजपा के नेताओं दे दिया सरकार के खिलाफ ज्ञापन ओबीसी के लिए मांगा 27% आरक्षण


ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट 6263604283t

शिवपुरी / नगर पालिका में पिछड़े वर्ग को कम आरक्षण देने पर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़े वर्ग के नेताओं द्वारा आज जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पिछले नगर पालिका चुनाव में पिछड़े वर्ग की 10 सीट आरक्षित की गई थी इस बार मात्र 4 सीट आरक्षित की गई है यह पिछड़े वर्ग के साथ घोर अन्याय है मुख्यमंत्री जी महोदय के नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई इतने बड़े समाज के साथ इतना बड़ा धोखा अन्याय सरकार द्वारा किया गया है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार से मांग करते हैं ओबीसी को 27% आरक्षण दे उसके बाद चुनाव कराएं अन्यथा ओबीसी वर्ग मैं सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है

किये गये आरक्षण में कानून के किसी भी माप का पालन नहीं किया गया है। पिछले नगरपालिका में हुये 2009-2010 चुनावों में एवं 2014-2015 में पिछड़े वर्ग की 10-10 सीटे आरक्षित भी अब ऐसा कौन सा कारण बना कि पिछड़े वर्ग की जनसंख्या/मतदाता कम हो गये इसका नई आधार न होते हुऐ मात्र 04 सीटें आरक्षित नार पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार का हनन हुआ है आवेदन देते समय हरिओम राठौर , अबदेश शिवहरे,सुरेंद्र रजक , वीरेंद्र शिवहरे,मौजूद रहे इन्होंने सरकार से निवेदन किया कि किये गये आरक्षण को निरस्त कर ओबीसी को 27% प्रतिशत आरक्षण देकर चुनाव कराए जाएं

Related posts

सिख एवं जैन समुदाय में गुरुद्वारे की जमीन को लेकर अचानक हुआ विवाद लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हुआ जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

प्राकृतिक आपदा के कारण केला फसल बर्बादी का कम मुआवजा मिलने को लेकर किसनो ने कलेक्टोरेट पहुंच नारेबाजी कर दी आंदोलन की चेतावनी

Ravi Sahu

जीवनम् स्वास्थ्य शिविर आज हरदा, जोगा, लोधियाखेड़ी व महागांव में आयोजित होगा  

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर पंचायत सेमरा लखरौनी शिविर का आयोजन       

Ravi Sahu

सुपर मॉम”2022 भोपाल के केपिटल मॉल में 28 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया।

asmitakushwaha

Leave a Comment