Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

कन्या महाविद्यालय में हुआ जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 

शाजापुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शासकीय महाविद्यालय गुलाना टीम को हराकर शासकीय जेएनएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही।

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महाविद्यालय परिसर स्थित कबड्डी मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर, शासकीय जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर और शासकीय महाविद्यालय गुलाना की टीमों ने हिस्सा लिया। शासकीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक मुकाबला शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर और शासकीय महाविद्यालय गुलाना के बीच हुआ, जिसमें गुलाना महाविद्यालय की टीम विजेता रही। खिताबी मुकाबला गुलाना और शुजालपुर कॉलेज की टीम के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में शुजालपुर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुलाना को हराकर विजेता का पद हासिल किया। प्रतियोगिता के बाद संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन समिति द्वारा टीम का चयन किया गया। जो नागदा में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के दौरान शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर के क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र कुंभकार, सहायक प्राध्यापक डॉ. अरूणा सोलंकी, शासकीय महाविद्यालय मोहन बड़ोदिया के क्रीड़ा अधिकारी अभय भोसले, शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सूरज जाट, शासकीय महाविद्यालय गुलाना के क्रीड़ा अधिकारी अंकेश सुराह, शासकीय कन्या महाविद्यालय से डॉ. संदीपकुमार सिंह, डॉ. ऋचा सक्सेना, शबाना कुरैशी, जेपी माथुर, अनिल नागर, महेश पाटीदार, आदित्य सक्सेना, नरेन्द्र भाटी, शंकरलाल कुशवाह, विजय सिंह विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन प्रयोगशाला तकनीशियन दीपिका गुप्ता ने किया तथा आभार अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता ने माना।

000000000000

जवानों की शहादत को किया याद, दी श्रद्धांजलि

– पुलिस लाईन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

फोटो – 21 एसजेआर- 02 (केप्शन: शहीदों को श्रद्धांजलि देते कलेक्टर श्री जैन।)

फोटो – 21 एसजेआर- 03 (केप्शन: कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व रेडक्रास दल।)

शाजापुर। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गुरूवार को प्रेस क्लब कार्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि ये उन शहीदों का दिन है जिन्होंने देश सेवा को परिवार से पहले माना। कर्तव्य का पालन करने वाले इन पुलिसकर्मियों का बलिदान हमें सिखाता है कि देश प्रेम और देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने अपील की कि हम भी शहादत के इस दिन को यादगार बनाएं ओैर शपथ लें कि जब भी देशसेवा का अवसर होगा हम पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर शाजापुर में 63वें स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

261 शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

एसपी श्री डावर ने बताया कि हम उन जवानों को उन सुरक्षा बलों को जो देश की सीमा की रक्षा करते हुए ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देते हैं, उन्हें याद करते हैं, स्मरण करते हैं और उनके प्रति अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पूरे देश में एक साल में 261 शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

00000000000

बाईक पर आए बदमाश और छीन ले गए 3 लाख से भरा बैग

– सतगांव के सेल्समेन के साथ हुई घटना, कोतवाली ने दर्ज किया मामला

फोटो – 21 एसजेआर- 04 (केप्शन: थाने पर पहुंचे ग्रामीण।)

शाजापुर। रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक पर शाजापुर आ रहे सतगांव सोसायटी के सेल्समैन को पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने टक्कर मारकर रूपयों से भरा झोला छुड़ा लिया। सेल्समैन ने उनसे झोला लेने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश बाइक से भाग गए।

घटना गुरूवार शाम की है। जब सेल्समैन सज्जनसिंह झोले में 3 लाख 27 हजार रुपए लेकर शाजापुर लालघाटी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा में जमा करने आ रहा था। इसी बीच सतगांव गौशाला के आगे घटना घटित हुई। जिसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली पहुंचा। इसके बाद मामला लालघाटी और कोतवाली के बीच उलझता रहा। कोतवाली और लालघाटी थाने के टीआई पहले तो एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताते रहे, उसके बाद शाम 7 बजे बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया।

रोज पैसे लेकर आता था सेल्समेन, इसी का उठाया फायदा

सेल्समैन प्रतिदिन सोसायटी में जमा किसानों की रकम जमा करने के लिए शाजापुर आता था। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। टीआई एके शेषा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

00000000000

भगवान श्री राम पधारे अयोध्या, खुशियों में जलाए दीप

– स्कूलों मे धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व, खूब जलाए पटाखे

फोटो – 21 एसजेआर- 05 (केप्शन: नन्हे राम-लक्ष्मण रहे आकर्षण का केंद्र।)

शाजापुर। वनवास खत्म कर जैसे ही प्रभु श्री राम अयोध्या पधारे अयोध्यावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने खुशियों से पूरी अयोध्या नगरी को सजा दिया। यह नजारा था एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी का, जहां धनतेरस के एक दिन पूर्व दीपावली पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव ने कहा कि भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और वहां से विजय प्राप्त कर जब वे अयोध्या आए थे तब उनके आने की खुशी में दीप से पूरी अयोध्या नगरी को जगमगाया गया था। भगवान राम से जब उनकी माता ने पूछा कि राम आपने रावण का वध कर दिया तो प्रभु ने बड़ी सहजता से कहा कि रावण को मैने नहीं उसे मैं ने मारा। उन्होंने कहा कि कभी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार करने वालों को भगवान कभी क्षमा नहीं करते। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालिका शशि यादव ने कहा कि दीपावली पर्व हमें सीख देता है कि हम अपनी बुरी आदतों को त्यागकर एक नया संकल्प लें और नए जीवन की शुरूआत करें। कार्यक्रम को प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया, प्रशसानिक समिति अधिकारी पंकज यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रामकृष्ण पाटीदार, राजेश पाटीदार, जैना शर्मा, प्रतीक शर्मा, सीमा जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

नन्हें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान रहे आकर्षण का केंद्र

इस आयोजन के लिए विद्यालय में नन्हें बच्चों को भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और हनुमान जी बनाए गए थे, जो जैसे ही मंच पर आए सभी ने उनका अभिवादन जय श्री राम के जयकारों से किया। इसके बाद विद्यालय संचालक व संचालिका द्वारा उनका तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विद्यालय परिसर में आतिशबाजी कर सभी को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी गई।

0000000000000

सात रंगों से सजा विद्यालय परिसर

– सहज में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव पर्व

फोटो – 21 एसजेआर- 06, 07 (केप्शन: रंगोली के माध्यम से प्रेरणादायी संदेश देती छात्राएं।)

शाजापुर। पांच दिनी दीपावली पर्व में अभी दो दिन का समय शेष है, लेकिन उसका उत्साह अभी से नजर आने लगा है। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा जा रहा है जो अभी से दीपावली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यही वजह थी कि शुक्रवार को दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल में दो दिन पूर्व धूमधाम से दीपावली पर्व मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने प्रेरणादायी संदेश देती रंगोली भी बनाई जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य अंकुर जैन ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें संदेश देता है कि हम कभी बुराई का साथ न दें और बुराई का डटकर सामना करे। इसके लिए यदि हमें बलिदान भी देना पड़े तो पीछे न हटें। क्योंकि भगवान श्री राम ने भी अपने पिता की आज्ञा के लिए अपना राज-पाट छोड़ दिया था, लेकिन जब रावण ने गलती की तो भगवान श्री राम ने उसका पूरी तरह विनाश कर अपनी शक्ति और सहनशीलता का परिचय दिया। कार्यक्रम को संचालिका आशा जैन, पूर्वी जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

रंगोली से दिए प्रेरणादायी संदेश

शुक्रवार को बच्चों ने भी अपनी कला के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई गई। जिसके माध्यम से छात्राओं ने नारी शक्ति, देशभक्ति, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

00000000000

सड़क पर पैदल निकले सांसद

– छोटे व्यापारियों से खरीदी की, लोगों से की लोकल फार वोकल की अपील

फोटो – 21 एसजेआर- 08 (केप्शन: छोटे व्यापारियों से खरीदी करने बाजार में पहुंचे सांसद श्री सोलंकी।)

शाजापुर। शहर में शुक्रवर को क्षेत्रीय सांसद ने भाजपा नेताओं के साथ फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों से खरीदी की। सांसद ने नानी,पताशे, रंगोली के कलर,मिट्टी के दीपक सहित स्वदेशी सामानों की खरीददारी की।

सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि लोकल फार वोकल का जो नारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था वह अब सार्थक हो रहा है। विदेशी उत्पादों पर अब स्वदेशी उत्पाद भारी पड़ रहे हैं। दिवाली के अवसर पर छोटे व्यापारियों से खरीदी करें जिससे वे भी खुशी से त्यौहार मना सकें। सांसद के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सांसद प्रतिनिधि उमेश टेलर, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सांसद ने सड़कों पर घूमकर की खरीददारी

सांसद ने शहर की सड़कों पर फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों के यहां जाकर खरीदी की। सांसद ने अपने हाथों से मिट्टी के दीपक छांटकर खरीदे। रंगोली के कलर खरीदे और लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को खरीदने को कहा। चाइना लाईट और दीपक की खरीददारी न करें और स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करें।

00000000000श्री गणेशाय नमः
कन्या महाविद्यालय में हुआ जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
– गुलाना को हराकर शुजालपुर ने मारी बाजी
फोटो – 21 एसजेआर- 01 (केप्शन: अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती बालिका।)
शाजापुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शासकीय महाविद्यालय गुलाना टीम को हराकर शासकीय जेएनएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महाविद्यालय परिसर स्थित कबड्डी मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर, शासकीय जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर और शासकीय महाविद्यालय गुलाना की टीमों ने हिस्सा लिया। शासकीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक मुकाबला शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर और शासकीय महाविद्यालय गुलाना के बीच हुआ, जिसमें गुलाना महाविद्यालय की टीम विजेता रही। खिताबी मुकाबला गुलाना और शुजालपुर कॉलेज की टीम के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में शुजालपुर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुलाना को हराकर विजेता का पद हासिल किया। प्रतियोगिता के बाद संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन समिति द्वारा टीम का चयन किया गया। जो नागदा में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के दौरान शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर के क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र कुंभकार, सहायक प्राध्यापक डॉ. अरूणा सोलंकी, शासकीय महाविद्यालय मोहन बड़ोदिया के क्रीड़ा अधिकारी अभय भोसले, शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सूरज जाट, शासकीय महाविद्यालय गुलाना के क्रीड़ा अधिकारी अंकेश सुराह, शासकीय कन्या महाविद्यालय से डॉ. संदीपकुमार सिंह, डॉ. ऋचा सक्सेना, शबाना कुरैशी, जेपी माथुर, अनिल नागर, महेश पाटीदार, आदित्य सक्सेना, नरेन्द्र भाटी, शंकरलाल कुशवाह, विजय सिंह विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन प्रयोगशाला तकनीशियन दीपिका गुप्ता ने किया तथा आभार अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता ने माना।
000000000000
जवानों की शहादत को किया याद, दी श्रद्धांजलि
– पुलिस लाईन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
फोटो – 21 एसजेआर- 02 (केप्शन: शहीदों को श्रद्धांजलि देते कलेक्टर श्री जैन।)
फोटो – 21 एसजेआर- 03 (केप्शन: कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व रेडक्रास दल।)
शाजापुर। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गुरूवार को प्रेस क्लब कार्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि ये उन शहीदों का दिन है जिन्होंने देश सेवा को परिवार से पहले माना। कर्तव्य का पालन करने वाले इन पुलिसकर्मियों का बलिदान हमें सिखाता है कि देश प्रेम और देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने अपील की कि हम भी शहादत के इस दिन को यादगार बनाएं ओैर शपथ लें कि जब भी देशसेवा का अवसर होगा हम पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर शाजापुर में 63वें स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
261 शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
एसपी श्री डावर ने बताया कि हम उन जवानों को उन सुरक्षा बलों को जो देश की सीमा की रक्षा करते हुए ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देते हैं, उन्हें याद करते हैं, स्मरण करते हैं और उनके प्रति अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पूरे देश में एक साल में 261 शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
00000000000
बाईक पर आए बदमाश और छीन ले गए 3 लाख से भरा बैग
– सतगांव के सेल्समेन के साथ हुई घटना, कोतवाली ने दर्ज किया मामला
फोटो – 21 एसजेआर- 04 (केप्शन: थाने पर पहुंचे ग्रामीण।)
शाजापुर। रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक पर शाजापुर आ रहे सतगांव सोसायटी के सेल्समैन को पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने टक्कर मारकर रूपयों से भरा झोला छुड़ा लिया। सेल्समैन ने उनसे झोला लेने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश बाइक से भाग गए।
घटना गुरूवार शाम की है। जब सेल्समैन सज्जनसिंह झोले में 3 लाख 27 हजार रुपए लेकर शाजापुर लालघाटी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा में जमा करने आ रहा था। इसी बीच सतगांव गौशाला के आगे घटना घटित हुई। जिसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली पहुंचा। इसके बाद मामला लालघाटी और कोतवाली के बीच उलझता रहा। कोतवाली और लालघाटी थाने के टीआई पहले तो एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताते रहे, उसके बाद शाम 7 बजे बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया।
रोज पैसे लेकर आता था सेल्समेन, इसी का उठाया फायदा
सेल्समैन प्रतिदिन सोसायटी में जमा किसानों की रकम जमा करने के लिए शाजापुर आता था। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। टीआई एके शेषा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
00000000000
भगवान श्री राम पधारे अयोध्या, खुशियों में जलाए दीप
– स्कूलों मे धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व, खूब जलाए पटाखे
फोटो – 21 एसजेआर- 05 (केप्शन: नन्हे राम-लक्ष्मण रहे आकर्षण का केंद्र।)
शाजापुर। वनवास खत्म कर जैसे ही प्रभु श्री राम अयोध्या पधारे अयोध्यावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने खुशियों से पूरी अयोध्या नगरी को सजा दिया। यह नजारा था एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी का, जहां धनतेरस के एक दिन पूर्व दीपावली पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव ने कहा कि भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और वहां से विजय प्राप्त कर जब वे अयोध्या आए थे तब उनके आने की खुशी में दीप से पूरी अयोध्या नगरी को जगमगाया गया था। भगवान राम से जब उनकी माता ने पूछा कि राम आपने रावण का वध कर दिया तो प्रभु ने बड़ी सहजता से कहा कि रावण को मैने नहीं उसे मैं ने मारा। उन्होंने कहा कि कभी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार करने वालों को भगवान कभी क्षमा नहीं करते। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालिका शशि यादव ने कहा कि दीपावली पर्व हमें सीख देता है कि हम अपनी बुरी आदतों को त्यागकर एक नया संकल्प लें और नए जीवन की शुरूआत करें। कार्यक्रम को प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया, प्रशसानिक समिति अधिकारी पंकज यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रामकृष्ण पाटीदार, राजेश पाटीदार, जैना शर्मा, प्रतीक शर्मा, सीमा जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
नन्हें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान रहे आकर्षण का केंद्र
इस आयोजन के लिए विद्यालय में नन्हें बच्चों को भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और हनुमान जी बनाए गए थे, जो जैसे ही मंच पर आए सभी ने उनका अभिवादन जय श्री राम के जयकारों से किया। इसके बाद विद्यालय संचालक व संचालिका द्वारा उनका तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विद्यालय परिसर में आतिशबाजी कर सभी को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
0000000000000
सात रंगों से सजा विद्यालय परिसर
– सहज में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव पर्व
फोटो – 21 एसजेआर- 06, 07 (केप्शन: रंगोली के माध्यम से प्रेरणादायी संदेश देती छात्राएं।)
शाजापुर। पांच दिनी दीपावली पर्व में अभी दो दिन का समय शेष है, लेकिन उसका उत्साह अभी से नजर आने लगा है। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा जा रहा है जो अभी से दीपावली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यही वजह थी कि शुक्रवार को दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल में दो दिन पूर्व धूमधाम से दीपावली पर्व मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने प्रेरणादायी संदेश देती रंगोली भी बनाई जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य अंकुर जैन ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें संदेश देता है कि हम कभी बुराई का साथ न दें और बुराई का डटकर सामना करे। इसके लिए यदि हमें बलिदान भी देना पड़े तो पीछे न हटें। क्योंकि भगवान श्री राम ने भी अपने पिता की आज्ञा के लिए अपना राज-पाट छोड़ दिया था, लेकिन जब रावण ने गलती की तो भगवान श्री राम ने उसका पूरी तरह विनाश कर अपनी शक्ति और सहनशीलता का परिचय दिया। कार्यक्रम को संचालिका आशा जैन, पूर्वी जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।
रंगोली से दिए प्रेरणादायी संदेश
शुक्रवार को बच्चों ने भी अपनी कला के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई गई। जिसके माध्यम से छात्राओं ने नारी शक्ति, देशभक्ति, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
00000000000
सड़क पर पैदल निकले सांसद
– छोटे व्यापारियों से खरीदी की, लोगों से की लोकल फार वोकल की अपील
फोटो – 21 एसजेआर- 08 (केप्शन: छोटे व्यापारियों से खरीदी करने बाजार में पहुंचे सांसद श्री सोलंकी।)
शाजापुर। शहर में शुक्रवर को क्षेत्रीय सांसद ने भाजपा नेताओं के साथ फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों से खरीदी की। सांसद ने नानी,पताशे, रंगोली के कलर,मिट्टी के दीपक सहित स्वदेशी सामानों की खरीददारी की।
सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि लोकल फार वोकल का जो नारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था वह अब सार्थक हो रहा है। विदेशी उत्पादों पर अब स्वदेशी उत्पाद भारी पड़ रहे हैं। दिवाली के अवसर पर छोटे व्यापारियों से खरीदी करें जिससे वे भी खुशी से त्यौहार मना सकें। सांसद के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सांसद प्रतिनिधि उमेश टेलर, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
सांसद ने सड़कों पर घूमकर की खरीददारी
सांसद ने शहर की सड़कों पर फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों के यहां जाकर खरीदी की। सांसद ने अपने हाथों से मिट्टी के दीपक छांटकर खरीदे। रंगोली के कलर खरीदे और लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को खरीदने को कहा। चाइना लाईट और दीपक की खरीददारी न करें और स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करें।
00000000000

Related posts

मध्यप्रदेश शाशन द्वारा मिशन अंकुर अभियान के तहत शिक्षको को किया जा रहा प्रशिक्षित द्वितीय बेच का आज प्रथम दिन

Ravi Sahu

सीआरपी पुलिस जवान के बच्चों की आर्थिक स्थिति का संकट

sapnarajput

सड़क दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल शुरू

Ravi Sahu

नगरीय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का डिंडोरी आगमन*

Ravi Sahu

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंडला में आदि उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं कोई सुविधा शुल्क मांगे तो मुझे सूचित करें – प्रियंका पेंची

Ravi Sahu

Leave a Comment