Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

प्राकृतिक आपदा के कारण केला फसल बर्बादी का कम मुआवजा मिलने को लेकर किसनो ने कलेक्टोरेट पहुंच नारेबाजी कर दी आंदोलन की चेतावनी

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- जिले में आई प्राकृतिक आपदा के कारण 4 हजार से ज्यादा किसानों की केला फसल बर्बाद हुई 2 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से 4261 किसानों के खातों में 41.85 करोड़ की राशि डाली थी लेकिन किसानों का कहना है कि कई जगह सर्वे सही नहीं किया गया है किसानों के खातों में मुआवजा डाला गया लेकिन जिन किसानों को कम मुआवजा मिला मंगलवार दोपहर 12 बजे सभी किसान बड़ी संख्या मे आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया जिस के बाद कांग्रेस नेता भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कहा कि मुआवजा वितरण में पूरी तरह लापरवाही बरती गई है जानकारी के अनुसार बमभाड़ा धामन गांव सहित अन्य कई गांवों से यहां किसान पहुंचे थे उन्होंने कहा पहले ही प्राकृतिक आपदा से हमारी फसल खराब हो गई जिन किसानों की फसल 1 हेक्टेयर से अधिक प्रभावित हुई है उन्हें भी कम मुआवजा मिला है किसानों ने कहा फसल नुकसानी का दोबारा फिर से सर्वे कराया जाए वहीं कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है जो कहा गया था वह नहीं किया जा रहा आकलन में 6 गुना कम कर दिया और इसे डबल बताकर किसानों के साथ खिलवाड़ किया यह सरकार ने और यहां बैठे अधिकारियों ने झूठा आकलन करके सभी किसानों को बर्बाद किया ऐसे किसान भी है जिनके खेत में एसडीएम तहसीलदार खुद स्वयं गए उन किसान भाइयों को मुआवजा नहीं मिला यह सब चेहरा देखकर किसानो को मुआवजा देने का काम दोगला काम किया है किसानों में भेदभाव का काम किया है कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा पूना आकलन हो कांग्रेस आगे चलकर आंदोलन करेगी आने वाले मंगलवार किसानों का मंगलवार होगा हम कलेक्ट्रेट कार्यालय को घेरकर बैठने का मंगलवार होगा

Related posts

लायंस क्लब गुना सेंचुरियन-शपथ ग्रहण संपन्न

Ravi Sahu

विशाल चुनरी यात्रा नगर में निकली मां भद्रकाली को चढ़ाई 111 मीटर की चुनर

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत जरही रोजगार सहायक ने फर्जी मास्टर से क्या भ्रष्टाचार

asmitakushwaha

खेत में बंद बोरे में मिली महिला की लाश क्षत विक्षप्त होने से नहीं हुई पहचान,बरेली क्षेत्र में फैली सनसनी,खैरी गांव का मामला

Ravi Sahu

कुक्षी में हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment