Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गुरु पूर्णिमा के अवशर पर हजारों भक्तो ने किये ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ में गुरु दर्शन

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

खरगोन जिले के प्रशिद्ध ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम पर ब्रह्मलीन संन्त श्री झबर सिंह जी महाराज एवं परम पुज्य संत श्री विष्णुजी बापुजी के दर्शन कर हजारों भक्तो ने आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम परिवार के सुभाष नायक एवं रोहित नायक ने बताया कि प्रति वर्ष ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है जो इस बार भी सभी भक्तो ने मिलकर 2 जुलाई को रात्रि भजन संध्या कि गयी जिनमे खरगोन के सुभम तारे मित्र मंडल द्वारा प्रस्तुति दी गयी। और आज 3 जुलाई को दूर दूर से आये सभी भक्तो द्वारा गुरु दर्शन कर गुरु पूजन पुज्य संत श्री विष्णु जी बापुजी की मधुर वाणी से सत्संग भजन का रसपान किया।कार्यक्रम के पूर्व में सभी भक्तों द्वारा पुज्य सन्त श्री विष्णु जी बापूजी पर पुष्प वर्षा कर सत्संग पंडाल तक लाया गया। जहां पुज्य बापुजी ने भक्तो को सत्संग का श्रवण कराया। कहा माता पिता और गुरु से बढ़कर दुनिया मे कोई नही है। माता पिता जन्म देते है। और गुरु सद मार्ग दिखते है। इस अवसर आश्रम सेवा समिति के ममराज पंवार,संतोष नायक,सुभाष,नायक,सुनील नायक,गौतम,नायक,मूलचंद नायक,राजू पाटिल,वीरेंद्र वाणी,महेश कुमावत, स्वरूप राठौड़,अवधेश गौड़,चंकी सावले,राकेश गुप्ता,सुरेश कुमावत,अमित ठाकुर,पांडे जी,दीपक चौहान,लड्डू गुप्ता,सुनील तंवर,कमल यादव,शेखर जायसवाल, सोनू भाई सावदा,सचिन तंवर,जयराम भाई, ओमप्रकाश साहु,सुनिल भाई सवदा,गुड्डू पेटलावाद,आशीष मिश्रा, प्रीतम डुडवे,शैलेन्द्र,पंकज ठाकुर,जयंत जाधव,वाशु नायक, बबलु नायक , माधव नायक एवं आदि भक्त उपस्थित रहे।

Related posts

यादव अहीर समाज राजपुर आज निकालेगा शोभायात्रा

Ravi Sahu

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान के दमोह पहुंचने पर आत्मीय स्वागत

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में कस्बा बम्होरी में महिला सम्मेलन 07 जून को सिलवानी तथा उदयपुरा की जनता को 328 करोड़ रू के विकास कार्यो की देंगे सौगात

Ravi Sahu

मंदिर में सामूहिक रूप से मनाया गया,हलछठ का त्योहार महिलाओ की प्रार्थना

Ravi Sahu

बच्चों को न्याय दिलाने के पवित्र उद्देश्य के लिए बालको से जुड़े कानूनों को अच्छे से समझे व बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें – मुख्य न्यायाधीश रेणुका कंचन

Ravi Sahu

Leave a Comment