Sudarshan Today
suthaliya

संगीतमय रामकथा का हुआ समापन

सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

 

सुठालिया|नगर के समीपवर्ती ग्राम मऊ में रात्री आठ से दस बजे तक चल रहीं पंडित श्री मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से श्री राम कथा का बुधवार देर शाम समापन हुआ। महाप्रसादी के अवसर पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।इस आयोजन मे मऊ सहित छेत्र के अनेक श्रद्दालुओ ने श्री राम कथा का श्रवण किया। बुधवार देर शाम राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार भी कथा स्थल पहुंचे।उन्होनें इस प्रकार के आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया उनका उत्साह वर्धन किया। प. डॉ राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर जी द्वारा रात्री मे 30/04/24 से 08/05/24 तक संगीतमय श्री राम कथा श्रवण कराई जा रही थी। जिसमे रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने आए पंडित श्री नागर जी ने लोगों को भगवान राम के चरित्र चित्रण करते हुए कथा के साथ लोगो को वर्तमान परिस्थिति से भी अवगत कराते हुए कहा की हमारे लिए हमारी जाति मायने नहीं रखती पहले देश इसके बाद धर्म आजकल जो सोशल मीडिया पर जाति के नाम से लोगों को भटका रहे।ऐसे लोगों से सावधान रहिये।गेर धर्म जाति से भी अपने परिवार को बचाना है।अपनी बच्चियो को सनातन परवरिश दीजिये माता बहनो का सोशल मीडिया पर ध्यान रखना जरूरी है।

Related posts

ग्राम मऊ मे भव्य कलश यात्रा के साथ राम कथा की शुरुबात

Ravi Sahu

अंगनवाडी कार्यकर्ता ब सहायिकाओ के द्वारा अपने केंद्र किया श्रम दान

Ravi Sahu

सम्पूर्ण भारत की कलश यात्रा के जल से होगा माताजी का जल-अभिषेक

Ravi Sahu

सलरिया खेड़ी विधालय के प्राचार्य ने किया घर जाकर बच्चो को प्रेरित

Ravi Sahu

सुठालिया बजरंगदल की बैठक नगर में सम्पन्न

Ravi Sahu

वीरेंद्र चक्रवर्ती मिशन 3स्टार और सुठालिया no 1बनाने की हर संभव प्रयास

Ravi Sahu

Leave a Comment