Sudarshan Today
Pandurna

अमर वीर शहीद जवान विक्की पहाड़े को श्रदांजलि की अर्पित

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना भारत देश वीर जवान और छिन्दवाड़ा भूमि के पुत्र देश भक्ति के समर्पित अपनी सेवा प्रदान करते समय पुंछ में आतंकियों ने वायुसेना के वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े भी सवार थे। आतंकियों के हमले में सैनिक विक्की पहाड़े शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा लाया गया और सोमवार को पातालेश्वर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद विक्की पहाड़े के पांच साल के पुत्र हार्दिक ने अपने प्यारे पापा को मुखाग्नि दी। बता दें कि बेटे का 7 मई को जन्मदिन मनाने के लिए विक्की पहाड़े घर आनेवाले थे लेकिन इससे पहले ही वे शहीद हो गए। इस घटना की समाचार मिलने के बाद राष्ट्र के संपूर्ण हिस्सों में दुखित होकर अपनी भावना व्यक्त कीए विक्की पहाड़े की शहादत को स्मरण करते हुए। नगर की प्रसिद्ध विशाल जाम साँवली पदयात्रा समिति, पत्रकार संघ पांढुरना एवः भुतपूर्व सैनिक दल के तत्वावधान में अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि का आयोजन नगर के तिनशेर चौक में रखा गया था तथा उनकी फोटो पर माल्यार्पण अर्पित किए। देश को समर्पित होने वाले हमारे जिले के माटी के लाल को गुरुवार को श्रधांजलि देने जिले के भुतपूर्व सैनिक द्वारा उन्हें पडेड के द्वारा श्रद्धाजली अर्पित की गई।साथ मे नगर के गणमान्य नागरिक द्वारा पुष्प हार के साथ दिपक जलाकर श्रधांजली प्रदान की गई। वही विशाल जाम साँवली पदयात्रा समिति द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर देश भक्ति गीत गाकर देश के प्रति समर्पित होने वाले विक्की पहाड़े को अश्रुपूरित श्रधांजली प्रदान कर उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, के साथ देश के लाल विक्की पहाड़े अमर रहे के गगनचुबी जयघोष के साथ उन्हें नमन किया गया। नगर के गणमान्यों में क्षेत्र के देश की सुरक्षा से सेवा देने वाले भुत पूर्व सैनिक सौसर से प्रदीप कलसकर आई वी ओ जिला महा सचिव, भुतपूर्व सैनिक फूलसिंह युवनाती, भुतपूर्व सैनिक श्री राम धारपुरे, भुतपूर्व सैनिक प्रसमलाल कोरडे, भुतपूर्व सैनिक नरेंद्र महाले, भुतपूर्व सैनिक त्रिलोकचंद कौशिक, भुतपूर्व सैनिक शिव कुमार बोबडे, BSf सैनिक अमर कामडे, भुतपूर्व सैनिक सचिन बालपांडे, भुतपूर्व सैनिक नरेंद्र बारंगे, भुतपूर्व सैनिक सुरेश रबड़े, भुतपूर्व सैनिक बंसीलाल फरकाडे, भुतपूर्व सैनिक दुर्गेश बारंगे, भुतपूर्व सैनिक जगदीश पराडकर, भुतपूर्व भूपेंद्र जुननकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे, विशाल जाम सावली पदयात्रा समिति अध्यक्ष मनोज गुडधे,लोचन खवसे, राजू तहकित,हरीश गायधने, नरेंद्र तहकित, विवेक मानकर, सोमेश्वर लोनकर, रवीं खोडे, नीलेश साहू, पवन गुडधे, कमलेश राठौड़, ललित पराडकर, तरुण ख़िरेकर, हितेश जोशी, पत्रकार बन्धु लक्ष्मीकांत ढोके, काशी बालपांडे, जितेंद्र अतकरे, देवेंद्र खुरसङ्गे, योगेश गजभिए, मनोज सातपुते,अर्पित गडकरी,अक्षय बालपांडे,रोशन बाम्बल के साथ अनेक लोगो ने श्रद्धजली अर्पित की गई।

Related posts

पांढुरना शहर से ओवरलोड डंपर का हो रहा परिवहन, दुर्घटना का इंतजार कर रहा प्रशासन  रेत के ओवरलोड डंपर पर नही कर रहे कार्यवाही,नियमो की उड़ाई जा रही धज्जिया 

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति विद्या मंदिर पांढुरना के ग्राम लेंढोरी में मनाया वार्षिक उत्सव

Ravi Sahu

अधिकारियों के संरक्षण में चल रही,आरटीओ विभाग की वर्धा पुलिया के पास अवैध वसूली

Ravi Sahu

पांढुरना किसान कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पांढुरना के मोरडोंगरी राशन दुकान में गड़बड़ी प्रबंधक और विक्रेता ने गायब कर दिए 20 कट्टे चावल और 30 कट्टे गेहूं

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव से पहले दो अपराधियों को किया गया जिला बदल

Ravi Sahu

Leave a Comment