Sudarshan Today
amarpurPandurna

अधिकारियों के संरक्षण में चल रही,आरटीओ विभाग की वर्धा पुलिया के पास अवैध वसूली

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना के ग्राम बनगाँव के पास मध्यप्रदेश महाराष्ट्र बॉडर पर वर्धा पुलिया के समीप आरटीओ विभाग द्वारा जाँच पोस्ट लगाकर जाँच के नाम पर कर रहे अवैध वसूली जबकि इस प्रकिया में देखा जाए तो यह जाँच के लिए जाँच पोस्ट सौसर के सातनुर में स्थित की हुई जाँच पोस्ट है जबकि यहाँ बड़ी गाड़ी से लेकर सभी गाड़ियों में रसीद भी दी जा रही तो सातनुर स्थित जाँच पोस्ट की दी जा रही और बिना रसीद के आइसर से 400 रुपये ,बड़े गाड़ी के 1000 रुपये और 1200 रुपये लेकर अवैध तरीके से चल रही है वसूली रसीद के नाम पर जाँच पोस्ट है सौसर के सातनुर स्थित और आरटीओ विभाग बनगाँव में वसूली कर रहा है पांढुरना के बनगाँव के समीप महाराष्ट्र मध्यप्रदेश बॉडर वर्धा पुलिया के पास आरटीओ विभाग द्वारा इस कारनामे को हर दिन अंजाम दिया जा रहा है। इस मे वाहन चालक मजबूर होकर पैसे देकर जाते है एक वाहन चालक द्वारा बताया गया की छोटी गाड़ी के 400 रुपये लेते है बड़े गाड़ी के 1000 रुपये ओर 1200 रुपये लेते हैं मजबूरी हैं देना पड़ता है वाहन चालक द्वारा बताया गया ।पांढुरना में परिवहन विभाग के जिम्मेदारों का नया कारनामा आया सामने विभाग के जिम्मेदारों ने महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजमार्ग पर ग्राम बनगाँव के समीप आरटीओ विभाग का बैरियर लगाकर के जांच चौकी शुरू हैं। इस जांच चौकी पर वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं और जांच के नाम पर अवैध वसूली का खेल होता हैं। जबकि पांढुरना में पहले ही सीमा के समीप एकीकृत जांच चेक पोस्ट कायम कर रखी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जांच पोस्ट के लिए जिला प्रशासन या अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने इस जांच पोस्ट को सौसर के सातनुर में स्थित किया गया था।जिस जगह एकीकृत जांच चेक पोस्ट कायम है उस स्थान से आरटीओ विभाग को गायब कर पांढुरना के ग्राम बनगाँव समीप महाराष्ट्र मध्यप्रदेश बॉडर वर्धा पुलिया के पास लाकर जाँच पोस्ट शुरू कर दिया जिससे कई दिनों से चल रही अवैध वसूली रुकने का नाम नही ले रही है। इस जाँच पोस्ट से छोटी बड़ी गाड़ी वाले अधिक परेशानी का सामना कर रहे है। जब कि जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं नही कर रहे कोई कार्यवाही ओर ना कोई जाँच।

Related posts

प्रसिध्य विशाल जाम सांवली पदयात्रा को लेकर भक्तो द्वारा होगा बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

विधायक नीलेश उईके ने जन-जन तक पहुँच कर नकुल-कमलनाथ के विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया

Ravi Sahu

स्कूली समय पर भारी वाहनों पर रोक पांढुरना जिला कलेक्टर आदेश जारी

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

घर-घर जाकर वार्डो में कांग्रेसी कर रहे जनसंपर्क

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ट से जिला महामंत्री बने अधिवक्ता चेतन कुमार सुरजुसे

Ravi Sahu

Leave a Comment