Sudarshan Today
khargon

थाना मोघट रोड मे 03 आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट  के तहत की गई कार्यवाही 

सुदर्शन टुडे/ शंकर सिंह सोलंकी 

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, के व्दारा लगातार अवैध रुप से गांजा, शराब, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिह तोमर एवं थाना प्रभारी मोघटरोड निरी. संजय पाठक के मार्गदर्शन मे मुखबिर सूचना पर थाने की दो टीमे बनाकर कार्यवाही की गयी है।

थाना मोघट रोड मे दिनांक 27.04.24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. समीर मंसूरी पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 22 साल निवासी खानशाहवली 2. राजकुमर उर्फ दगडू पिता फतेहसिंग उम्र 24 साल निवासी ग्राम मलगाव थाना खालवा के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12000/-रुपये का एवं एक नग मोटर सायकल क्रमांक एमपी 12 एमवी 0336 से जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु परिवहन करते पाए जाने से गिरफ्तार कर थाना मोघट रोड मे अप. क्र. 226/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है एवं देर रात मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी मुकेश यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 24 साल निवासी मलगाव के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 200 ग्राम कीमती 12000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना मोघट रोड मे अप. क्र. 227/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को दिनांक 28.04.24 को न्यायालय खंडवा मे पेश किया गया है, जहा से तीनों को जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही मे उप निरी. राजेन्द्र सयदे, सउनि रमेश मोरे, सउन इन्द्रजितसिह चौहान, प्रधान आर.29 नितिन, प्र.आर. नरेन्द्र, आर. राहुल, आर. अनुराग, आर. महेन्द्र, आर. अजय की मुख्य भूमिका रही है।

Related posts

खरगोन जिले के कई गांव में आबकारी विभाग की गाड़िया देख खेतों से भागा आरोपी, दल को किया नियुक्त

Ravi Sahu

भोपाल के तालाब में कश्ती चलाने वाली खेलों इंडिया में चलाएगी कैनो बोट

Ravi Sahu

खरगोन जिले से आपराधिक प्रवृत्ति के तीन व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

पेयजल की समस्या न हो इसको लेकर कलेक्टर ने की जिले में पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा

Ravi Sahu

पढ़ाई को कैसे व्यवहारिक जीवन से जोड़कर शिक्षा ग्रहण करें, बताये पढ़ाई के नुस्खें कलेक्टर खरगोन

Ravi Sahu

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए हुई प्रतियोगिताएं, दिये प्रशस्ति पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment