Sudarshan Today
पीथमपुर

भ्रटाचार की भेट चढ़ती बंजारी पंचायत जिम्मेदार मौन, सरपंच सचिव की मनमानी चरम पर

पीथमपुर/ महू जनपद की बंजारी पंचायत के जिम्मेदार जो न करे वो कम है। बंजारी पंचायत के सरपंच व सचिव ने भ्रष्टाचार की हदों को भी पार कर दिया है। सरपंच कुसुम भग्गू जमरे अपने अधिकारों का गलत उपयोग करते हुवे मनमाने तरीके से पंचायत के रुपए पर एश कर रहे है। इस भ्रटाचार में पंचायत के सचिव कमल चौधरी व पूर्व सचिव जगदीश देदलिया सरपंच का पूरा साथ देते नजर आ रहे है। बंजारी पंचायत के पास दो कचरा वाहन है जो घरों से कचरा इकट्ठा करने का काम करती है जिसमे एक वाहन बी एस 6 हे। बी एस 6 वाहन में यूरिया डाला जाता है। बस यही यूरिया बंजारी पंचायत के जिम्मेदारों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। एप से मिली जानकारी के अनुसार किसी शुभम पाटिल गैरेज नामक सस्था का एक फर्जी बिल पर करीब 46 हजार रुपए का भुगतान किया गया हे जिसमे यूरिया बाल्टी के नाम पर 6295 रुपए भी दर्ज है। जबकि सूत्रों के अनुसार यूरिया बाल्टी 700 से 800 रुपए में दस लीटर मिलती है। और जिस वाहन में यूरिया का उपयोग हो रहा है उसकी टैंक केपेसिटी 5 से 7 लीटर की है। यानी किसी भी तरह का फर्जी बिल बनाकर सरकारी पेसो की बंदरबाट हो रही हे। अब हमने इस बिल को फर्जी क्यों कहा क्योंकि इस बिल पर भी और बिलों की तरह न दुकानदार का सही नाम हे न दुकान का पता, और तो और न फोन नंबर और न दुकान की सील लगी है इससे ये साफ जाहिर हो रहा हे की ये फर्जी बिल बनाकर सरपंच और सचिव आपस में सरकार को लाखो का चूना लगा रहे है। निरंतर…….

Related posts

चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे धारदार गुप्ती लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

Ravi Sahu

कौशल्या देवी पब्लिक स्कूल KDPS में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

भाजपा के नेताओ ने की नवनियुक्त मंत्रियों से मुलाकात

Ravi Sahu

• थाना सेक्टर 1 पुलिस को मिली बड़ी सफलता• बजाज फायनेंस कम्पनी के साथ लाखो की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

दक्षिता ने जीता स्वर्ण इंदौर में हुई प्रतियोगिता में जीता पदक

Ravi Sahu

पीथमपुर में सर्व ब्राह्मण समाज का महाअधिवेशन आज रविवार को

Ravi Sahu

Leave a Comment