Sudarshan Today
पीथमपुर

कौशल्या देवी पब्लिक स्कूल KDPS में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध।

पीथमपुर// औद्योगिक शहर के ग्राम (खेड़ा) में कौशल्या देवी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। सीनियर कक्षाओं की छात्राओं ने वंदना गीत के माध्यम से उनका अभिनंदन किया। तब विद्यालय के संचालक प्रदीप चौधरी ने मुख्य अतिथि का माला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद अकादमिक क्षेत्र की कई प्रश्नोत्तरी और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हुए नाटक प्रस्तुत किया। जूनियर छात्र ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया.।। अंत में माननीय अतिथियो ने स्कूल की सर्वांगीण सफलता की सराहना की और छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। और राष्ट्रगान करने के बाद उत्सव समाप्त हो गया।जिले के मुख्य सचिव और स्कूल के बोर्ड सदस्यों के साथ अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को साकार किया। इस महत्वपूर्ण घड़ी में, प्राचार्य प्रदीप चौधरी ने अपने प्रारंभिक भाषण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें किंडरगार्टन से कक्षा 5 तक के छात्रों ने दिखाए गए सुंदर नृत्य और नाटक से सभी को मनोरंजन किया। स्कूल के मुख्य शिक्षक पूजा राठौर ने अनेक छात्रों को मंच पर बुलाकर स्कूल का गर्व बढ़ाया और विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित। डांस,गीत और अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल संचालक प्रदीप चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। समारोह के मुख्य अतिथि सागौर थाना एसआई रहे। साथ ही पंवार सर और अर्पणा मैडम, मोहन लाल चौधरी, दादी कौशल्या देवी, आदि रहे इस दौरान स्कूल संचालक और सभी टीचर भी शामिल रहीं। इस दौरान कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।।

Related posts

मजदूरी के लिए घर से निकला युवक लापता पुलिस कर रही तलाश

Ravi Sahu

पीथमपुर के राम मंदिर में भव्य सुंदर काण्ड व भजन का आयोजन

Ravi Sahu

भ्रटाचार की भेट चढ़ती बंजारी पंचायत जिम्मेदार मौन, सरपंच सचिव की मनमानी चरम पर

Ravi Sahu

हमे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण की आवश्यकता.डॉ जगदीश चौहान

Ravi Sahu

महानवमी के उपलक्ष में हुए शहर में कई जगह हुए भंडारे कन्या पूजन का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव निकलें नगर भ्रमण पर भक्तो को दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment