Sudarshan Today
पीथमपुर

भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव निकलें नगर भ्रमण पर भक्तो को दिया आशीर्वाद

समाज सेवी से लेकर विधायक, जनप्रतिनिधी भी पहुंचे श्री सिद्धेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने

पीथमपुर/ पीथमपुर नगर में अधिकमास और सावन में कई धार्मिक आयोजन अयोजित हुए। जिसके तहत प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी 28 अगस्त को श्रावण के अंतिम सोमवार हाउसिंग बोर्ड छत्रपति शिवाजी नगर स्थित भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव जनता को आशिर्वाद देने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। भगवान सिद्धेश्वर मंदिर के समिति द्वारा पालकी यात्रा का आयोजन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से पालकी यात्रा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर स्थानीय हाउसिंग बोर्ड से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए, बैंड बाजे, ढोल ताशे एवं झाकियों के साथ निकाली गई। यात्रा में समिति के नन्हे बालको द्वारा आकर्षक झांकियां,धरनुर्वेदी हिंदू शाही अखाड़े की बालिकाओं द्वारा यात्रा में अपने हुनर का प्रदर्शन करते नजर आएंगे जो यात्रा का मुख्य आकर्षण रहे। वही प्रदेश भर में अपनी वाद्य संगीत से प्रसिद्धि पा चुके सिद्धेश्वर महादेव समिति की आरती का ग्रुप यात्रा में निरंतर अपनी प्रस्तुति देते नजर आया। यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए हाउसिंग बोर्ड वार्ड 4 के श्री तिरुपति बालाजी धाम मंदिर पहुंची एवं वहां पहुंच महादेव की पालकी और श्री बालाजी का प्रभु मिलन संपन्न हुआ। वही रात्रि 8 बजे भव्य महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण किया गया। नगर के मार्ग पर जगह जगह पालकी यात्रा का विभिन्न संगठनों के द्बारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवी से लेकर जनप्रतिनिधी तक हुए यात्रा में शामिल यात्रा में नगर के सभी नागरिक माता बहन बेटियों सहित शहर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें जिसमे धार जिला विधायक नीना विक्रम वर्मा,एवं शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, वार्ड पार्षद भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल, श्रम मंडल संचालक अमृत जैन, संजय वैष्णव, पिंटू जायसवाल, सोमवीर शेखावत, सुशील पांडे, सुखदेव पटेल, रंजीत ठाकुर, रोहित मेवाड़ा, विनायक (गज्जु)परिहार, युवा कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह गौतम, विवेक शर्मा, अर्पित नागर सहित भारी संख्या में शिवभक्त यात्रा में सम्मिलित रहे।।

Related posts

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाई का विकल्प भी खोल दिया…डॉ जगदीश चौहान

Ravi Sahu

किसानों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में निकली टैक्टर रेली।

Ravi Sahu

नगर पालिक पीथमपुर द्वारा आश्रय स्थल पर स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

डॉ. श्रद्धा मालवीय के निर्देशन में अजय सिंह धनावत पी.एच.डी डिग्री से सम्मानित….।

Ravi Sahu

*”चार दिवसीय श्री श्याम तीर्थ यात्रा महोत्सव संपन्न” समरस भारत,श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य को सार्थक बनाने का अनूठा प्रयास।

Ravi Sahu

वेब सीरीज देख कर करवाया खुद पर हमला पुलिस की तत्परता से 36 घंटे में हुआ खुलासा एक नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment