Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के कई गांव में आबकारी विभाग की गाड़िया देख खेतों से भागा आरोपी, दल को किया नियुक्त

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

बलगांव से 1 लाख से अधिक की शराब की जप्त

खरगोन/नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को आबकारी विभाग के दल द्वारा अवैध मदिरा के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई। सोमवार को लगभग 1 से 2 बजे के बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर विभाग ने कार्यवाही की। प्राप्त सूचना में स्थल पे जब विभाग का अमला गाड़ियों से पहुँचा तो आरोपी झाबरसिंह पिता प्यारसिंह अपने घर से खेतों के बीच से भागने लगा। अमले ने भी पिछाबकिया मगर पकड़ नहीं आया। सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए विभाग के दल को नियुक्त किया गया है। विभाग का एक दल फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। खरगोन वृत्त स के आबकारी दल द्वारा आगरबाई (बलगांव) में सोमवार को अवैध मदिरा के विक्रेता पर दबिश दी गई थी। कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। यहाँ से 23 पेटी बॉम्बे व्हिस्की, 100 पाव देशी मदिरा प्लेन विदेश मदिरा के कुल 1150 पाव बरामद किए गए। जिसकी कुल कीमत 126000 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टीआर गंधारे और भीकनगांव वृत्त के और कसरावद के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।चार गाड़ियों से पहुँची थी टीम सहायक आबकारी आयुक्त श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त जानकारी के बाद 4 गाड़ियों में अमला तुरंत रवाना हुआ। साथ ही दल अलग-अलग स्थानों पर गस्त भी कर रहा था।

Related posts

*खरगोन जिले के ग्राम मारू गढ़ में नवरात्रि के चलते हुए उपसरपंच द्वारास्टेट लाइट गांव में लगाई गई*

Ravi Sahu

एक मासूम गुमशुदा बच्ची को मेनगांव थाना आरक्षक 564 अर्जुन वछानिया एवं महिला प्रधान आरक्षक 233 झूमा चौहान ने अपने घर पहुंच कर माता के सुपुर्द किया*

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 सरपंच/पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ए आर ओ सेंटर चैनपुर में फार्म जमा किए जा रहे हैं

asmitakushwaha

जय माँ बागेश्वरी (पवित्र कुंड) सरकार धाम आभापुरी में पौधा रोपण किया गया   

asmitakushwaha

जीडीसी में बेकरी एवं कन्फेक्शनरी में छात्राओं ने बेकरी उत्पादन के सिखे हुनर

Ravi Sahu

02 फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

Ravi Sahu

Leave a Comment