Sudarshan Today
Other

सनावद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा

लुकमान खत्री

खरगोन की सनावद पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसा है । दर असल 08.05.24 को थाना सनावद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नीले रंग की हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल पर बीच मे पीले रंग की युरिया की थेली मे अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर बिराली से साला की ओर आ रहै है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बिराली रोड से साला की तरफ आने वाली मोटर सायकिलों पर नजर रखते थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित रोककर पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुरेश पिता सरदार बड़ोले निवासी ग्राम बाकड़ी हल्दिया खेड़ा फलिया थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल मुकाम लवकुश गुर्जर का बाड़ा ग्राम ढकलगांव थाना सनावद एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम पिता कैलाश बारे निवासी राजपुरा थाना झिरन्या जिला खरगोन हाल मुकाम लवकुश गुर्जर का बाड़ा ग्राम ढकलगांव थाना सनावद का होना बताया । जिनके कब्जे मे रखी प्लास्टिक की पीले रंग की युरिया की थैली की तलाशी लेने पर थैली में कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब पाई गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से प्लास्टिक के थेली में भरी कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब की कीमत 12,000/- रुपए और परिवहन मैं उपयुक्त मोटरसाइकिल किमत 40,000 रूपए जप्त की गई ।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना सनावद पर अपराध 172/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। यह कार्यवाही बड़वाह एस डी ओ पी अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।

Related posts

अब आसानी से जा सकेंगे, पहाड़ों पर भी वन विभाग को मिले तीन इसुजु वाहन,

Ravi Sahu

अमृत सरोवर योजना को उपयंत्री ने चढाया भ्रष्टाचार की भेंट।

Ravi Sahu

चड्डी गैंग के सात आरोपी हथियार के साथ खरगोन पुलिस की गिरफ्त में

Ravi Sahu

बोंगा में पुल टूटने एंव सड़क कटाव होने से दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, पुल निर्माण की मांग

Ravi Sahu

जबलपुर से पधारे विप्र बधुओ का डिण्डौरी मे भव्य स्वागत

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज़ मनासा ने मनाया अजमीढ़ जयंती उत्सव नगर मे निकला चल समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment