Sudarshan Today
Other

चड्डी गैंग के सात आरोपी हथियार के साथ खरगोन पुलिस की गिरफ्त में

लुकमान खत्री

जिले सहित कई राज्यो में चोरी घटनाओं को दिया अंजाम खरगोन की मंडलेश्वर पुलिस टीम ने अंतर राज्य चड्डी बनियान गैंग के सात सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, इस गैंग के सदस्य हथियारों से लैस थे जो एक नई डकैती की योजना बना रहे थे ,इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए, गैंग के सदस्यों ने 13 ,14 दिसंबर की दरमियानी रात को बड़वाह थाना क्षेत्र की 3 फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ,आरोपियों के पास से दो पिस्टल ,जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं ,वहीं सात मोबाइल सहित एक मारुति इको कार भी जब्त की है ,आरोपियों से जब्त मशरूका की कुल कीमत 7 लख रुपए बताई जा रही है ,चड्डी बनियान धारी गैंग का मास्टरमाइंड खरगोन की सोनम जीनिग में हुई चोरी की घटना में भी शामिल था ,मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को मंडलेश्वर थाने पर मुखबिर से सूचना मिली थी की पी एच ई रोड पर सुनसान जगह पर 6 से 7 अज्ञात व्यक्ति बैठे हैं और किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं जिसके बाद एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर गवली के नेतृत्व में मंडलेश्वर पुलिस टीम मूखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची और वहां पर पुलिस टीम के सदस्य ने संदिग्ध व्यक्तियों की बातचीत को सुना जो यह बात कर रहे थे कि बड़वाह में तीन जगह चोरी करने पर कोई बड़ा माल हाथ नहीं लगा है इंदौर तरफ वाले रास्ते पर एक फैक्ट्री हे जहां पर अच्छा माल मिल सकता है संदिग्धों की बात सुनने के बाद सादी-वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी का इशारा मिलते ही पुलिस टीम कार के पास आई और 7 लोगों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से हथियार लोहे की टामी लाठी डंडे और एक कार बरामद हुई ,पुलिस से जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गुजरात के दाहोद के कई गांव की चड्डी बनियान गैंग सक्रिय है। जो देश के विभिन्न जिलों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देती है ।पुलिस ने गुजरात के दाहोद जिले के रहने वाले देवल पिता जोरिया, कांति पिता तेर सिंह,, धवल पिता हकला अनिल पिता बदीया ,कमलेश पिता दिवा ,संजय पिता अमर सिंह और महेश पिता रतन के खिलाफ अपराध धारा 399 ,402 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा वहां से रिमांड लेकर उनसे अलग से पूछताछ की जाएगी।

Related posts

आचार संहिता लागू होने के साथ ही नपा ने उतारे बैनर पोस्टर 

Ravi Sahu

नगर पालिका नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के विद्यार्थियों का अडानी सोलर में चयन

Ravi Sahu

उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

Ravi Sahu

कानपुर देहात पिता की अयाशी के चलते बेटों ने रची मौत की दास्ताँ

Ravi Sahu

भारत सरकार द्वारा संचालित रेड रिबन क्लब के तहत एड्स जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment