Sudarshan Today
Other

कानपुर देहात पिता की अयाशी के चलते बेटों ने रची मौत की दास्ताँ

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमरौधा कस्बे में बुधवार रात्रि ससुर व बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं घायल को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में हैलट रेफर किया गया है।पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की बात सामने आई है।पुलिस ने संदेह के आधार पर पूंछतांछ के वास्ते दो लोगो को हिरासत में लिया है।बताते चलें कि कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के अमरौधा कस्बा निवासी रामप्रकाश उम्र 85 वर्ष व उनकी बहू खुशबू की बुधवार रात्रि धारदार औजार से हत्या कर दी गई।कस्बे में चल रही रामलीला के चलते लोगों को घटना की भनक नहीं लग सकी।गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति तथा थाना प्रभारी ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की तो घर के अंदर अचेत अवस्था में गंभीर रूप से घायल रामप्रकाश का पुत्र विमल भी मिला।जिसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देख विमल को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाबत आई जी प्रशांत कुमार पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भोगनीपुर कोतवाली के अमरौधा कस्बा निवासी रामप्रकाश व उनकी बहू का शव मिला है।गंभीर रूप से घायल विमल को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की बात सामने आई है।संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।वही हिरासत में लिए गए दोनों बेटों ने बताया कि पिता ने तीन शादियां की थी जिसके चलते उनकी अयाशी थमने का नाम नहीं ले रही थी और सारा पैसा तीसरी पत्नी पर लुटा रहे थे जिसके चलते पत्थर और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी

Related posts

शिक्षक दिवस पर जे. आई. टी बोरावां में सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

नेशनल हाईवे किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

Ravi Sahu

गांव में जो सदके डाली गई है सड़के वह जगह-जगह से उखड़ गई है पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरातन स्वयंसेवकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

पांच जोड़ों ने पूज्या हवन कर शिव जी का पंच अमृत एव दुध से किया जलाअभिषेक

Ravi Sahu

सीईओ श्री सिसोनिया ने मोरगढ़ी, कोथमी व पड़वा के मतदान केन्द्र देखे

Ravi Sahu

Leave a Comment