Sudarshan Today
Other

अब आसानी से जा सकेंगे, पहाड़ों पर भी वन विभाग को मिले तीन इसुजु वाहन,

मो, निजाम सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

जिला बलरामपुर रामानुजगंज वनमंडल के अंतर्गत जंगल क्षेत्र में पहले चार चक्का वाहन से जाना आसान नहीं रहता था। भौगोलिक दृष्टिकोण से दूरस्थ क्षेत्रों में जंगल, पहाड़ों से घिरे इलाकों में अब वन सहायकों को। जाना होगा आसान इसुजु कंपनी की वाहन से अंदरुनी जंगल क्षेत्र में वन कर्मचारी आसानी से जा पाएंगे। इससे अवैध रूप से वन उपज की तस्करी एवं लकड़ी की तस्करी पर भी रोक लगेगी। इसुजु वाहन
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है, इसुजु वहन
जिला बलरामपुर जंगल, पहाड़ों से घिरा हुआ है। बलरामपुर वनमंडल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इसुजु कंपनी की तीन वाहन राज्य सरकार की ओर से यह वाहने उपलब्ध कराई गई है। इन वाहनों से जंगल तक जाना वन अधिकारियों के लिए अब ज्यादा आसान हो गया है। वन्यप्राणियों को निगरानी और उनके संरक्षण में भी ये वाहनें मददगार साबित हो सकेंगी। जीपीएस सिस्टम से परिपूर्ण इन तीनों वाहनों को जिले के अलग अलग सबडिवीजन राजपुर, वाद्वाफनगर एवं बलरामपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस में छह लोग बैठ सकते हैं वही डिक्की भी है जिसे अंदरूनी जंगल क्षेत्र में बदि वन विभाग कार्रवाई करता है तो जप्ती कर वहां से वाहन से ला भी सकता है। तीन इसुजु जहन बलरामपुर वन मंडाल को मिलने के बाद तीनों वाहनों को सबडिवीजन राजपुर, वाद्वाफनगर एवं बलरामपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। मालूम हो कि इसुजु एक प्रमुख जापानी आटोमोबाइल निर्माता है। 2012 में यह ब्रांड इसुजु मोटर्स के नाम से भारत आया था। इसके बाद कंपनी

1916 से वाहनों का निर्माण कर रही थी। इसुजु भारत में लाइट और यूटिलिटी कमर्शियल वाहनों के निर्माण के लिए, लोकप्रिय है। इस वहन से जंगल पहाड़ घाट तक आना जाना एकदम आसान हो गया है। डीएफओ विवेकानंद झा ने बताया कि तीन इसुजु वाहन मिले हैं जिन्हें तीनों सब डिवीजन में भेज दिया गया है। वाहन से अंदरूनी जंगल क्षेत्र में जाना एवं अवैध रूप से वनोपज एवं लकड़ी तस्करी पर कार्रवाई करना ज्यादा आसान हो जाएगा,

Related posts

कृपा करहुं गुरुदेव की नाई 

Ravi Sahu

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुआ दीपोत्सव 

Ravi Sahu

खरगोन जिले की मोबाइललजरों ने सांसद गजेंद्र पटेल को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नोहटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजित 

Ravi Sahu

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहा अभियान के नियमित आज कनावटी खंड के बोरदियाकलां ग्राम में जागरण बैठक संपन्न

Ravi Sahu

आज किल्लौद आएंगे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उत्तम राज नारायण सिंह पुरनी 

Ravi Sahu

Leave a Comment