Sudarshan Today
Other

शहडोल पुलिस द्वारा सामूहिक बलात्‍संग के पॉंचों अज्ञात फरार आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

शहडोल।ग्राम कल्‍याणपुर के जंगल में बीते दिनों 06मई को शायंकाल में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्‍संग के घटना की सूचना पर दिनांक 07.05.2024 को थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्र. 290/2024 धारा 376-D, 376(2)N, 376(DA) भादवि, 5(G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया तथा इनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी डीसी सागर द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया।

विवेचना टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना तत्‍परतापूर्वक करते हुए अज्ञात आरोपियों की सघन पता-तलाश की गई। एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जंगल में घटना स्‍थल की सर्चिंग की गई और घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मौके पर पहुँचकर सायबर टीम, डॉग स्‍क्‍वॉड, फोरेंसिंक टीम के द्वारा घटना स्‍थल का निरीक्षण किया गया था।

कोतवाली पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों की पता राशि हेतु रात भर लगे रहे। पुलिस द्वारा अथक परिश्रम के बाद सभी अज्ञात आरोपियों को ज्ञात किया और उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा कई टीमें गठित कर सुबह संभावित स्थानों पर दबिश हेतु रवाना की गई। एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी: 1.ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पिता श्री स्वामीशरण गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड क्रमांक 08 शहडोल थाना कोतवाली निला शहडोल, 2. साहिल कुरैशी पिता सहीद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड नं. 06 शहडोल, 3. कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पिता श्री राजू पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी कल्याणपुर वार्ड न. 08 शहडोल, 4. मोह. समीम पिता मोह. अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली जिला शहडोल (म.प्र.), 5. मोह. अफजल अंसारी पिता मोह. फारुख अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर वार्ड न. 06 शहडोल के निवासी हैं।

आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, बृजेन्द्र मिश्रा, सउनि रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, सुरेश कुमार, राकेश बागरी, प्र.आर. उमेश तिवारी, मायाराम, बिलाल, दिनेश केवट, शैलेन्द्र पाटले, सुनील शर्मा, सोनी नामदेव, आर. निर्मल मिश्रा, महेश पाठक, धनजी यादव, अतुल शुक्ला, रौनक पंवार, गिरीश मिश्रा, रामराज लोधी एवं सायबर सेल टीम सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवन्त चंद्र मिश्र एवं प्रकाश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

Related posts

सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा-प्रीतम सिंह

Ravi Sahu

सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर 24 बड़ी धूमधाम से दिखाई जाती है

Ravi Sahu

रेड रोज स्कूल में मनाया गया दिवाली पर्व

Ravi Sahu

ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला-सह- आईएचआईपी पोर्टल पर समीक्षात्मक बैठक

Ravi Sahu

यात्री प्रतीक्षालय में मिले शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का समापन किसान भाई मिलेट मिशन से अवगत हुए

Ravi Sahu

Leave a Comment