Sudarshan Today
Other

यात्री प्रतीक्षालय में मिले शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन के खंडवा रोड पर मगरिया फाटे के पास यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त जेतापुर निवासी कैलाश कंडोले के रूप में की गई थी, मृतक के जिसम पर चोट के निशान थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकि हत्या की गई होगी, मेंनगांव थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ और पुलिस टीम के साथ ही एस एफ एल टीम के सुनील मकवाना द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया था, पुलिस ने प्रथम दृष्टि हत्या का मामला समझकर जांच प्रारंभ कर दी थी ,जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने ग्राम बीरोटी में रहने वाले गोविंद चौहान पर शंका जाहिर की थी, इसके बाद पुलिस ने अपना पूरा फोकस गोविंद चौहान पर लगा दिया और जिस दिन वारदात हुई थी उसके रात के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें मृतक कैलाश और गोविंद साथ में घूमते नजर आए, इसके बाद साइबर सेल प्रभारी दीपक तलवारे और मुखबिरों की मदद से संदेही गोविंद चौहान की तलाशी की गई तो पता चला कि वह मानसी बस का ड्राइवर है और बस लेकर खंडवा गया है, इसके बाद पुलिस ने अपनी तिकड़म भिड़ा कर उसकि बस पर सवार होने के बाद, उसे खरगोन में आकर पकड़ा और उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पहले तो आना कानी करने लगा, लेकिन बाद में उसने हत्या करना कबूल की ,उसने बताया कि कैलाश की पत्नी ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई थी जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा था ,वही पुरानी रंजिश हत्या की वजह बनी, यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी मेनगांव बलराम सिंह राठौड़ ,जेतपुर चौकी प्रभारी सुदर्शन कुमार सहित पुलिस टीम और साइबर सेल टीम द्वारा की गई ।

Related posts

जबेरा में युवक की मौत के बाद अक्रोशित परिवारजन व समाज के लोगों ने बाईपास पर किया चक्का जाम

Ravi Sahu

फुटबॉल के नन्‍हें खिलाड़ी नन्‍हीं चींटी से प्रेरणा लें: डी.सी. सागर

Ravi Sahu

श्रीराम नवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

रामपुर में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में झामुमो जिला उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच किया परिसंपत्ति वितरण

Ravi Sahu

आदर्श शिक्षण समिति द्वारा मनाया गया 58 वा स्थापना दिवस                  

Ravi Sahu

राजपूत परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया। 

Ravi Sahu

Leave a Comment