Sudarshan Today
Other

सुमित सिंह ठाकुर संवाददाता बरेली

आधुनिक युग में आलस भरे जीवन से व्यक्तियों में रोगों की लड़ने की क्षमता निरंतर घटती जा रही है इसी संदर्भ पर पालीवाल अस्पताल के संचालक विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश पालीवाल से चर्चा हुई उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में युवा शारीरिक परिश्रम नहीं कर रहे हैं जिनकी दिनचर्या सही नहीं है इस फल के फल स्वरुप आज युवाओं को नाम जन्मे रोग बीमारी निरंतर बढ़ रही है डॉक्टर पालीवाल ने बताया कि अगर स्वस्थ रहना है तो योग व्यायाम के साथ शरीर को परिश्रम निरंतर जारी है साथी स्वस्थ भारी शरीर के लिए हरी सब्जियों से निर्मित भोजन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है वर्तमान समय में आजकल हर परिवार में देखा जा रहा है कि शुगर बीपी सर्दी जुकाम खांसी जहां तक की कैंसर जैसे रोग निरंतर बढ़ रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण मनुष्य के दिनचर्या आज मनोज देर रात्रि तक रखना है नशीली चीजों का सेवन करता है जैसे शराब बड़ी सिगरेट गांजा अफीम चरस आदि का सेवन कर रहा है उसका शरीर का पर प्रभाव पड़ता है और वह रोगों को विरासत कर हो रहा हैडॉक्टर पालीवाल ने बताया कि ऐसा नहीं है कि रोगों से लड़ा नहीं जा सकता उसके लिए व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा और समय मिलकर शारीरिक परिश्रम के साथ प्रतिदिन तीन-चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है रोक-रोधक क्षमता व्यक्ति में विकसित होती है डॉक्टर पालीवाल ने कहा कि आज ग्रामों में निवासराज व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ क्यों रहता है उसका बड़ा कारण यह है कि शारीरिक परिश्रम करता है उसका पवन कौन शाकाहारी के साथ ग्रामीण परिवेश में उपजाई हुई सब्जी भी कारगर सिद्ध होती है क्योंकि आजकल सब्जी में भी केमिकल की मात्रा पाई जाने लगी है उसका शरीर पर सीधा प्रभाव पड़ता है व्यक्ति रोग रिश्ते होता हो जाता है इसलिए मूल रूप से व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर एक-दो घंटे योग व्यायाम के साथ शारीरिक परिश्रम अवश्य करें क्योंकि यह आधुनिक नियम अधूरे आधुनिक योग्य है और केमिकल की मात्रा सभी चीजों में पाई जाने लगी हैं इसका दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहा है साथी में उन्होंने कहा कि अपने डॉक्टर की सलाह बिना कोई भी एलोपैथिक या देसी दवाई का उपयोग बना जानकारी अभाव के नहीं करना चाहिए कोई भी दवाई ले रहे हैं तो उसका डॉक्टर से पूछ कर ही लेना चाहिए अन्यथा लाभ की जंग नानी भी हो सकती है

Related posts

भारत में लागू हुआ सी ए ए ,,,,,,रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

महिलाओं को मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत किया जागरूक

Ravi Sahu

टवेरा वाहन और पिकअप में हुई टक्कर 8 घायल

Ravi Sahu

विकास खंड कार्यालय में पदस्थ रमेश चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड तीन पर हुये पदोन्नति 

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से शिवा के हृदय की हुई निःशुल्क सर्जरी

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुंभराज ने मनाया हिंदू नववर्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment