Sudarshan Today
Other

आदर्श शिक्षण समिति द्वारा मनाया गया 58 वा स्थापना दिवस                  

करेली- करेली की अग्रणी शिक्षण संस्थान आदर्श शिक्षण समिति ने आज 58 वर्ष पूर्ण कर लिए है 1966 में संस्था का गठन हुआ था जिसका प्रमुख लक्ष्य सांस्कृतिक,साहित्यिक,एवं शैक्षिणक गतिविधियों को उन्नत करना था इस अवसर पर आदर्श शिक्षण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सरस्वती जी की पूजन उपरांत समिति के संस्थापक सदस्यों को पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात समिति सचिव संजीव खजांची ने समिति के गठन से लेकर अभी तक की संघर्ष यात्रा एवं संस्थापक सदस्यों के बारे में जानकारी प्रदान की समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने संस्थाओं के निर्माण एवं संस्था के सदस्यो के श्रम एवं उनकी मेहनत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ ए के वाजपेयी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये समिति के सह कोषाध्यक्ष अनिल पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यकम का मंच संचालन समिति के कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने किया इस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारि प्रमोद तिवारी,समिति सदस्य प्रकाश चंद्र पेठिया,हेमंत तिहैया,अमित छेड़ा,रविंदरपाल सिंह लाम्बा,मनीष राय,सुधीर खजांची एवं समिति द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के प्रचार्य एवं छात्र छात्रा उपस्थित हुए।

Related posts

सूखने लगी किसानो की फसलें एक माह बाद भी नहीं बदला घटेरा आदिवादी मोहल्ले का बिजली ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया ।

Ravi Sahu

अहिरवार समाज की बैठक 

Ravi Sahu

लहलहाते दरख्त रिंकू की दिलाते रहेगे याद….

Ravi Sahu

।। संडावता मंडल की शक्ति केंद्र बैठक मे युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन नागर का मनाया जन्मदिन ।।

Ravi Sahu

Leave a Comment