Sudarshan Today
Other

फुटबॉल के नन्‍हें खिलाड़ी नन्‍हीं चींटी से प्रेरणा लें: डी.सी. सागर

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

शहडोल। बुधवार को शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने ग्रामीण अंचल के बच्‍चों को फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नन्‍हीं चींटी से प्रेरणा लेने का आग्रह किया और सोहन लाल द्विवेदी की ‘’लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’’ कविता सुनाई –

 

‘’नन्‍हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।

मन का विश्‍वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।’’

 

ग्राम – पकरिया में तीन दिवसीय रिलायंस जूनियर फुटबाल लीग मैच का शुभारंभ शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने किया। उन्‍होंने अपना उत्‍साहवर्धक उद्बोधन मंच से न देकर मैदान में बच्‍चों के बीच पहुंचकर दिया। इस दौरान गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित सुप्रसिद्ध रामचरितमानस के लंकाकांड में भगवान श्रीराम द्वारा रावण के साथ अंतिम निर्णायक युद्ध में विजय रथ की परिभाषा बताई जिसमें 12 आदर्श गुण अंतर्निहित हैं :-

 

” सौरज धीरज तेहि रथ चाका। सत्य सील दृढ़ ध्वजा पताका॥

बल बिबेक दम परहित घोरे। छमा कृपा समता रजु जोरे॥”

 

इस चौपाई के माध्‍यम से मैदान में उपस्थित बच्‍चों को अपने व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व में प्रगतिशीलता लाने के लिए विजय रथ के 12 आदर्श गुणों की कसौटी को ध्‍यान में रखें। इस प्रकार, बच्‍चे फुटबाल के उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी बन सकेंगे क्‍योंकि उनके अंदर शौर्य, धैर्य, विवेक, शील, समता आदि जैसे गुणों का विकास होगा।

 

इसके साथ ही परम श्रद्धेय भारत रत्‍न भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता भी सुनाई –

 

“टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी

अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा

काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं

गीत नया गाता हूं।”

 

एडीजीपी डी. सी. सागर द्वारा शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्‍नर श्री राजीव शर्मा, जो संभाग में फुटबॉल क्रांति के जनक हैं, का स्‍मरण कर उनके फुटबॉल खेल के प्रोत्‍साहन में योगदान की प्रशंसा की गई। बच्‍चों को फुटबॉल क्रांति के उद्देश्‍यों के बारे में बताया गया जिसमें बच्‍चों के व्‍यक्तित्‍व का सर्वांगीण विकास और विश्‍वस्‍तरीय फुटबॉल खिलाड़ी बनना।

 

इस अवसर पर रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट साइड हेड – राजेश वर्मा, डी.ए.वी. प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, सहायक संचालक खेल एन.आई.एस. कोच रईस खान, साइट लाइजन हैड बिजित झा ,सी.बी.एम. साइड सी.एस.आर. हेड – राजीव श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत पकरिया के पूर्व उपसरपंच दीपक चौधरी, सिक्योरिटी हेड – अरुण शर्मा, राजेन्द्र चौहान ,अजीत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में एवं आर.के. सिंह, कुंवरबली सिंह, वीरेंद्र प्रजापति, अश्वनी शर्मा, राजकुमार डोलिया, अभिलाष तिवारी, प्रियंका राय, अपूर्वा टोप्पो उपस्थित रहे।

 

फुटबॉल का पहला लीग मैच जरवाही माध्यमिक स्कूल तथा धनगवां स्कूल की बालिकाओं के मध्य हुआ जिसमें जरवाही टीम ने दो गोल दाग कर विजयी रही, वहीं दूसरे मैच में धनगवां (बालक), तीसरे मैच में – धुरवार (बालिका), चौथे मैच में – हर्री (बालक), पांचवें मैच में – जल्दीटोला, पकरिया (बालिका) तथा छठवें मैच में – सेमरा विद्यालय के बालक शानदार खेल प्रदर्शित करते हुये विजयी रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ समीम खान ने किया।मैच में रेफरी की भूमिंका कोच यशोदा सिंह, राहुल पटेल, सीताराम सहीस, जसराम साहू, आशीष साहू तथा स्कोरर – सीता लोधी रही वहीं अतिरिक्त कोच – राजू बैगा, संग्राम सिंह, रेनू केवट, दुर्गेश तिवारी, अक्षत द्विवेदी एवं शंकर दाहिया ने अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किये।

—-

Related posts

बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे-अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

गायत्री परिवार दमोह द्वारा मनाया गया स्वच्छता अभियान

Ravi Sahu

भाजपा व आजसू नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Ravi Sahu

स्कूल व महाविद्यालयों में हुए मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम

Ravi Sahu

आजसू पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष का आकस्मिक निधन होने पर पार्टी ने जताया दुख

Ravi Sahu

मटर की फसल के साथ गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 64 कि.ग्रा.गांजा के पौधों साथ किया गिरफ्तार….

Ravi Sahu

Leave a Comment