Sudarshan Today
sarangpur

शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में  सारंगपुर में हुआ दीप यज्ञ  बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल 

 सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

24 कुंडी यज्ञ संपन्न करने के लिए भामाशाहों ने दान राशि की घोषणा की

 

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष सहित विदेशो में भी सनातन संस्कृति को आगे बड़ाते हुए समरसता एवं धर्म का भाव जागृत करने के उद्देश्य से गायत्री यज्ञ के आयोजन कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में सारंगपुर में 17 से 20 फरवरी के मध्य 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है इसी को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी जोरों पर है गायत्री परिवार के द्वारा गांव-गांव संपर्क अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है यज्ञ को सफल बनाने के लिए नगर वासियों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हो इसके लिए मंगलवार शाम को राठी प्रांगण में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया शांतिकुंज के निर्देशन में दीपयज्ञ नंदकिशोर पाटीदार ,मनोरमा सोनी के द्वारा पूर्ण कराया गया । ग्राम किलोदा मंडली द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी .इस दौरान नंदकिशोर पाटीदार कनारदी के द्वारा सनातन संस्कृति के संबंध में विस्तार से बताया और संबोधित करते हुए उपस्थित गायत्री उपासकों सहित नगर वासियों को 24 कुंडी गायत्री यज्ञ के पूर्ण करने को लेकर संकल्प दिलाया इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ सारंगपुर के विशेष प्रतिनिधि पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष पंडित ललित पालीवाल पंडित सत्यनारायण जी शर्मा प्रेम शंकर पांडेओम प्रकाश राठी रमेश चंद्र जोशी डॉ सुदीप बेलावत दिलीप पाटीदार मणि शंकर पाटीदार संजय राठौर गायत्री परिवार की पूरी टीम ग्राम निहाल के प्रेम नारायण लववंशी एवं उनकी टीम सहित व्यापारी संघ की ओर से महेश पाटीदार गुंजन सोनी वैभव शर्मा बंटी राठौर रजनीश मिश्रा महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष संजय विजय वर्गीय नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं गण मान्य नागरिक सहित मातृ शक्तियां भी दीप यज्ञ में सम्मिलित हुई.इसके पूर्व नगर के भामाशाहों ने 24 कुंडी गायत्री यज्ञ के लिए स्वैच्छिक दान की घोषणा की दीप यज्ञ में नगर की मातृशक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने घर से ले दीप सजा कर दीप यज्ञ में भाग लिया दीप यज्ञ को आकर्षक बनाने के लिए बहनों ने साथ मिलकर सुंदर एवं कलात्मक मां गायत्री की आकर्षक रंगोली सजाई गई दीप यज्ञ का संचालनकैलाश शर्मा ने किया आभार गायत्री परिवार के प्रमुख डॉक्टर के के मिश्रा ने माना दीप यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में नगर के धर्म प्रेमी उपस्थित हुए

Related posts

ग्राम पंचायत पढ़ाना मैं शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

Ravi Sahu

शीतलहर के चलते नगर में जलाते अलाव

Ravi Sahu

विश्व शांति महायज्ञ के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री से मिला सारंगपुर का प्रतिनिधि मंडल

Ravi Sahu

फूल माली समाज 18 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव पर निकलेंगे विशाल चल समारोह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को भव्य रूप देने व्यवस्थाओं का किया बटवारा

Ravi Sahu

भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है – हरिओम महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment