Sudarshan Today
sarangpur

फूल माली समाज 18 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव पर निकलेंगे विशाल चल समारोह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को भव्य रूप देने व्यवस्थाओं का किया बटवारा

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे(गोपाल राठौर)

सकल पंच फूल माली समाज के 6 मोहल्लो की सामूहिक बैठक श्री राम मंदिर मुकेरवाड़ी में समाज के वरिष्ठ राजेश पुष्पद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत 17 अप्रैल रात्री को समाज के सभी मोहल्लो मे भगवान श्री सत्यनारायण की संगीतमय कथा का आयोजन होगा तथा 18 अप्रैल को भगवान श्री राम के विमानों का चल समारोह निकाला जाएगा चल समारोह में समाज के सभी मोहल्लों के अखाड़े भगवान की झांकियां विमान तथा भजन मंडलिया शामिल रहेगी। चल समारोह सभी मोहल्लों से अपने-अपने अखाड़े व झांकियां के साथ निकाल कर गांधी चौक में एकत्रित होंगे गांधी चौक से ढोल धमाके के साथ चल समारोह प्रारंभ होगा जो सदर बाजार महाकाल चौराहा अंधेरी गली मंडई चौक जामा मस्जिद रंगेरवाडी होते हुए बागकुआ टंकी पहुँचाया जहाँ भगवान श्री राम की मां आरती अतिथियों का स्वागत सम्मान के बाद विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। बैठक का संचालन समाज के सचिव पार्षद राकेश पुष्पद ने किया तथा आभार मुकेरवाडी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका ने माना। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं का बंटवारा किया गया इस दौरान किडी पंचायत अध्यक्ष प्रेमनारायण पुष्पद खारीया पंचायत अध्यक्ष देवनारायण पुष्पद भैरूदरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिंह पुष्पद बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष कैलाश वर्मा मुकेरवाडी पंचायत अध्यक्ष शिव नरायण पुष्पद पछेटवाडी पंचायत अध्यक्ष कैलाश भगत पुर्व समाज अध्यक्ष रामचरण पुष्पद ओम पुष्पद युवा अध्यक्ष अमित पुष्पद हीरालाल पुष्पद मदनलाल पुष्पद मांगीलाल पुष्पद बंशीलाल पुष्पद भेरूलाल बिजवा मोतीलाल माली वैभव पुष्पद केशरसिह पुष्पद राजु पुष्पद ओम राधिका विनोद पुष्पद मुकेश पुष्पद सुरेश पुष्पद अशोक पुष्पद गोरीलाल पुष्पद संतोष पुष्पद मनोज पुष्पद शिवनारायण पुष्पद मंगेश पुष्पद निकेश पुष्पद अनुज पुष्पद सहित बडी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Related posts

रेत से भरे अवैध 6 ट्रैक्टर ट्रॉली किये जप्त राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

सारंगपुर रेल स्टॉपेज को लेकर रेलवे डिवीजन मैनेजर से चर्चा

Ravi Sahu

विकास यात्रा ने प्रथम दिन में सारंगपुर विधानसभा के गांव कालापिपल से किया शुरूआत

Ravi Sahu

चांद का दीदार कर सुहागिनों ने छोड़ा व्रत 

Ravi Sahu

विश्व उद्यमिता दिवस पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन जीने की कला सिखाता है सिद्ध चक्र मंडल विधानः बबीता दीदी

Ravi Sahu

Leave a Comment