Sudarshan Today
sarangpur

विश्व शांति महायज्ञ के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

सारंगपुर( गोपाल राठौर)

1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आठ दिवसीय अष्टानिका पर्व के तहत आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ की पूजा का समापन 26 मार्च को हुआ। विधान मंडल के समापन पर मंगलवार को पाण्डु शिला में आज 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ को विराजमन कर स्वर्ण कलशों से अभिषेक एवं शांतिधारा कर नित्य नियम पूजा की गई। आज की वृहद सुख शांति प्रदाता शांति धारा करने का लाभ सौधर्म इन्द्र ओमप्रकाश जैन पारसमल जैन, विजय जैन परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान के 1008 सहस्त्र नाम की वृहद शांति धारा इंदौर से पादरी ब्रह्मचारी अनीता दीदी के द्वारा मंत्रोचार के साथ की गई। इसके बाद सम्पूर्ण विश्व में शांति सौहार्द शांति बने रहे इसलिए विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमे चौबीस तीर्थंकर कुंड, गौतम गणधर कुंड एवं पंच परमेष्ठी कुंड बनाए गए। हवन कुंडो में अग्नि प्रज्वलित कर ऋषि मंडल, पंच परमेष्ठी, चौबीस तीर्थंकर, विदेह क्षेत्र के बीस तीर्थंकर, चौसठ ऋद्धि मंत्रो की आहुतियां दी गई। हवन कुंड में घी, धूप, कपूर, समिधा, गोला आदि डालकर आहुतियां दी गई। हवन कुंड से निकली सुगंध से पार्श्वनाथ मंदिर का संपूर्ण जिनालय भक्ति भाव से महक उठा। अंत में ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुमत जैन एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा इंदौर से पधारे ब्रह्मचारी अनीता दीदी एवं बबीता दीदी एवं विधानाचार्य महेश जैन नागपुर वाले का पूरे भक्ति भाव से आदर पूर्वक सम्मान किया। साथ ही मंदिर के पुजारी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देकर जो कार्य किया उसके लिए उनका भी सम्मान किया गया इस महा आयोजन में सिद्ध चक्र मंडल महाविद्यालय एवं विश्व शांति महायज्ञ में सनत इंद्र श्री जितेश जैन यज्ञ नायक मनोज जैन बांदा सो धर्मेंद्र ओमप्रकाश जैन गुणधार जैन वर्धमान सिंघई, श्रीमती साधना जैन श्रीमती श्वेता मनोज जैन,श्रीमती देवशी बाई, ने अपनी यज्ञ में आहुति देकर यज्ञ क्रिया को संपन्न किया इसके आस एड सो धर्म इंद्र बने परिवार ओमप्रकाश जैन पारसमल जैन विजय जैन परिवार का बढ़ावा लेकर श्री महावीर जैन कीर्ति स्तंभ अब रोड पर पहुंचे जहां पर सो धर्म इंद्र परिवार के द्वारा समय वात्सल्य पूरे समाज जन को कराया गया इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर का अध्यक्ष सुमन जैन महावीर दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष डॉ लतेश सिंघई, पत्रकार नरेंद्र जैन,चंद्रकुमार जैन, दिलीप जैन,गुणधर जैन, अनिल जैन आशीष जैन ,अरुण जैन ,राजेन्द्र जैन अनिमेष जैन आदि उपस्थित थे अंत में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री मनोज जैन के द्वारा सभी समाजजन जिन्होंने सिद्धचक्र मंडल विधान में अपना प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्षरूप से सहयोग दिया सभी पत्रकार बंधु ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में विनती करते हुए कहा है कि सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति हो इसी के साथ सिद्ध चक्र मंडल महाविधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन किया गया

Related posts

रेत से भरे अवैध 6 ट्रैक्टर ट्रॉली किये जप्त राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

स्पोर्ट्स क्लब सारंगपुर के खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर पर खो खो में चयन

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाईजी और ब्रह्माकुमारी कमला दीदीजी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली।

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

Ravi Sahu

Leave a Comment