Sudarshan Today
Pandurna

कलेक्टर सभाकक्ष में पेयजल, राजस्व मामले, वृक्षारोपण, जल संरक्षण के सबंध में समय सीमा बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

 

जिला कलेक्टर पांढुर्णा की अध्यक्षता में जिले की तहसील पांढुर्णा एवं सौंसर अनुभाग के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारियों की समय सीमा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया उक्त समीक्षा में राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से सी.एम. हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतो की विस्तृत समीक्षा करते हुये आवेदन पत्रों के निराकरण एंव कार्यवाही के सबंध मे निर्देश दिये गये। स्वास्थ विभाग से संबधित सी.एम.हेल्पलाइन की 50 अधिक दिवस से अधिक लंबित शिकायतो की विस्तृत समीक्षा करते हुये

संबल योजना की अनुदान सहायता राशि का भुगतान, प्रसुति सहायता राशि का भुगतान एंव जननी सुरक्षा के तहत लाभांवित हितग्राही को उसका लाभ दिलाये जाने एंव सबंधित हितग्राही

को भुगतान नही होने पर विभाग व्दारा की गई कार्यवाही के सबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पांढुर्णा एंव सौसर को जॉच हेतु निर्देशित किया गया। नांदनवाडी मे नवीन छात्रवास

निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने के सबंध मे सबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

तालाब निर्माण के संबध में समीक्षा की गई जिस हेतु पांढुर्णा सौसर के ग्रामों में रिक्त भूमि हो जिस पर पानी के संग्रहण हेतु निजी तालाब का निर्माण या तालाब के तालाब पर पानी रिस्टोर के लिए प्रेरित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये पेयजल आपूर्ति के लिये नल जल योजना के तहत् पर्याप्त जल की व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुये पेयजल की समस्या दूर हो सके जिस हेतु पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता किये जाने सबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वृक्षारोपण के सबंध मे चर्चा करते हुये अनुभाग पांढुर्णा एंव सौसर में भूमि चिहिन्त की जाकर आम जनों को पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करते हुये अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार किया जाकर, मेरी माटी मेरा देश एंव अमृत धरोहर के अंतर्गत वृक्ष लगाये जाने, जल संरचना एवं जल संरक्षण हेतु नवीन तलाब, निस्तारी तालाब एंव आस पास के क्षेत्रो मे रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण, एंव पानी संग्रहण हेतु छोटे बडे तालाब का निर्माण कर पानी को रिस्टोर किया जा सके, क्षेत्र के कृषको को योजना का लाभ दिलाते हुये फलदार वृक्ष जैसे आम, अंगूर, संतरा, नीबू मौसमी वृक्ष लगाये जाने हेतु प्रोत्साहित कर खेत के आपस वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किये जाने के सबंध में सबंधित अधिकरियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एंव प्रत्येक विभाग के विभाग प्रमुख को वृक्षारोपण स्थलों के प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त एंव जिला स्तर पर पर्यावरण के स्वरूप और संरक्षण हेतु जनभागीदारी से सहयोग लिये जाने के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिले में खनिज विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले क्रेशर संचालको डोलामाईट तथा मैगनीज पट्टाधारियों की बैठक आयोजित की गई, बैठक में वृक्षारोपण, जल संरक्षण जथा जन सहयोग से तालाब निर्माण के सबंध मे विस्तृत विचार विर्मश किया गया बैठक में उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय एंव विकास विभाग तथाखनिज पट्टाधारी संचालको व्दारा बहुमूल्य सुझाव दिये गये। क्रेशर / खनिज पट्टाधारियों व्दारा पर्यावरण संरक्षण सबंधी कार्यों के सहयोग में सहमती व्यक्त की गयी। कलेक्टर व्दारा विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित कार्यो मे आवश्यक समन्वय बनाते हुये कार्य योजना तीन दिवस में प्रस्तुत करे। जिससे शीघ्र अति शीघ्र कार्य प्रांरभ कराया जा सके।

Related posts

सरकारी अनाज दुकानों में अनाज की आपूर्ति राशन कार्ड धारक परेशान

Ravi Sahu

अधिकारियों के संरक्षण में चल रही,आरटीओ विभाग की वर्धा पुलिया के पास अवैध वसूली

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा व अखंड हरीनाम संकीर्तन सप्ताह का आज हुआ समापन

Ravi Sahu

पांढुरना के बडचिचोली चेकिंग नाकों पर लगे चेकिंग दल ने दो कार से किये 1,51,000 जप्त

Ravi Sahu

कुनबी समाज मंगल भवन का भूमिपूजन संपन्न

Ravi Sahu

तीगांव आंतरिक मुख्य मार्ग के घटिया निर्माण की जाँच करने दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment