Sudarshan Today
Pandurna

तीगांव आंतरिक मुख्य मार्ग के घटिया निर्माण की जाँच करने दिया ज्ञापन

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना के ग्राम तीगांव से राष्ट्रिय राजमार्ग 47 पर स्थित में बायपास निर्माण होने के बाद लगभग एक दशक बाद ग्राम से गुजरने वाला आंतरिक मुख्य मार्ग का निर्माण हो रहा है। जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया कमजोर दिख रही है। लगभग 2.87 करोड की लागत से निर्मीत होने वाली 2.2 किलोमीटर आंतरिक सडक का निर्माण कार्य (एस के आई रेल रोड प्रा. लि. कंपनी) व्दारा किया जा रहा है। इस सडक निर्माण की क्वालीटी से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। ठेकेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों से साठ-गाठ करके मनमाना काम कर रहा है। लोक निर्माण के उपयंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सडक निर्माण कार्य कि समय समय पर जॉच नही करते। जिस कारण तिगांव में पांढुरना बायपास जोड से मोही बायपास से जोड तक बन रही आंतरिक सडक भगवान भरोसे है । 5 पुलिया के निर्माण के लिए भी कहा गया था। लेकिन 1 पुलिया नही बनाया गया जो कि टेंडर में स्वीकृति के अनुसार जोड़ा गया है। इस घटिया सडक निर्माण की उचित जांच करके दोषी ठेकेदार पर ठोस कार्यवाही करके गुणवत्तापुर्ण सडक बने। इस पर पूर्ण रूप से कठोर कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा माँग की गई।

Related posts

पांढुरना जिला कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण स्थल का किया गया निरीक्षण

Ravi Sahu

छिन्दवाड़ा और पांढुरना जिले से लोकसभा उम्मीदवार हो सकती है :अश्विनी ताई जिचकार

Ravi Sahu

शहर से ओवरलोड डंपर का हो रहा परिवहन, दुर्घटना का इंतजार कर रहा पांढुरना प्रशासन रेत माफियाओं की बनी है राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़

Ravi Sahu

शांतिपूवर्क त्यौहारों को संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

ताप्ती वार्ड के निवासियों की समस्या जानने के लिए नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने किया वार्ड का भ्रमण

Ravi Sahu

विधायक नीलेश उईके ने जन-जन तक पहुँच कर नकुल-कमलनाथ के विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया

Ravi Sahu

Leave a Comment