Sudarshan Today
Pandurna

कुनबी समाज मंगल भवन का भूमिपूजन संपन्न

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना के न्यू सुभाष वार्ड में मंगलवार को संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुर्णा द्वारा निर्मित होने वालें कुनबी समाज मंगल भवन का भूमिपूजन श्री मदन भाऊ ठाकरे (दादाजी दरबार खंडवा) के हस्ते संपन्न हुआ । साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा शिवाजी चौक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर सार्वजनिक रूप से पूजन करके माल्यार्पण किया गया।   संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुर्णा के प्रस्तावित कुनबी समाज मंगल भवन की आधार शिला कुनबी समाज के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और वरिष्ठों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बहुप्रतीक्षित कुनबी समाज मंगल भवन के भूमिपूजन के अवसर पर सभी अतिथियों और वरिष्ठों ने संत तुकाराम महाराज के छायाचित्र पर पूजन और माल्यार्पण करने के बाद कुनबी समाज भवन के निर्मित होने वाले भवन पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर समाज के उत्थान हेतु सार्थक प्रयास करने की बात कही। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित इस भवन की नीव रखने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करके समाज के स्थानीय पदाधिकारी और सक्रिय लोगो का हौसला बढ़ाया। साथ ही समाज के भवन निर्माण और अन्य सकारात्मक गतिविधियों में अपना यथासंभव योगदान देने की बात कही। संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन के तहसील अध्यक्ष रामराव टोंपे और नगर अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ बंडू पन्नासे ने सभी अतिथियों और सामाजिक बंधुओ का इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नरेंद्र बांबल और आभार प्रदर्शन समाज संगठन के कोषाध्यक्ष विजय ठवले द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मदनभाऊ ठाकरे (दादाजी दरबार खंडवा) , पूर्व विधायक सुरेश झलके, सौसर विधायक विजय चौरे, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस छिंदवाड़ा अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पूर्व विधायक अजय चौरे, पूर्व विधायक रामराव महाले, पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष वैशाली महाले, जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वास कांबे, पूर्व अध्यक्ष साहेबराव टोन्पे, जनपद सदस्य मारूड राजेंद्र ठाकरे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा बाई धुमाल, कुनबी समाज छिंदवाड़ा अध्यक्ष चंद्रभान देवरे व अन्य सदस्य, प्रदीप ठाकरे, जनपद सदस्य रामाकोना डॉ गुलाबराव पांडे, बाबूराव कोठे, कुनबी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय आखरे, शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय इंगोले आदि के अलावा सैकड़ो कुनबी समाज के वरिष्ठ, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Related posts

मवेशियों से भरी टवेरा वाहन जप्त, 6 मवेशी बरामद जिसमे 1 मवेशी मर्त्य पाई गई

Ravi Sahu

कृषि मंडी में शुरू हुआ अनाज खरीदी बिक्री

Ravi Sahu

तीन शेर चौराहा पर की गई 07 वाहनो पर चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

सौसर के ग्राम बेरडी से निकली अक्षद कलश यात्रा

Ravi Sahu

अमर वीर शहीद जवान विक्की पहाड़े को श्रदांजलि की अर्पित

Ravi Sahu

शिव पंचायतन हनुमान मंदिर ओर श्री गुरूदेव सेवा मंडल पांढुरना द्वारा बाल सुसंस्कार शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment